भव्य शाही सवारी मे हाथी घोडे ढोल तासे नगाङे बैंङ के साथ निकली


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
गंधवानी महेश सिसोदिया की रिपोर्ट
श्रावण माह के तीसरे सोमवार ग्राम जीराबाद मे बाबा भोलेनाथ के दरबार से भव्य समारोह का आगाज हुआ चल समारोह बाबा भोलेनाथ शिवमंदिर से नो देवी मंदीर की ओर चला।पुरे ग्राम मे चल समारोह के दौरान बाबा योगेश जी महाराज बालीपुर धाम के आगमन के बाद शाही यात्रा मे एक अलग ही रंग चढा।युवाओ ने बङी मेहनत के साथ तैयारीया की पिछले 15 दिनो से युवाओ की शाही सवारी की तैयारी जोर सोर के साथ चल रही थी।
जो सफल हुई मां बहने युवती बालीकाओ ने शाही सवारी का आनंद लेते हुए धुम धाम के साथ नृत्य किया ढोल तासे नगाङे बैंङ की धुनो पर माहोल मे रंगत सी नजर आई।वही हाथी घोडे ओर आकर्षित करने वाली झांकी भी निकाली गई।शाही सवारी मे शामिल होने आए महाराज योगेश ने बच्चो ओर जनता को अपना आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम की देख रेख मे जुटा पुलिस अमला राजस्व अमले भी सहयोग प्रदान किया।थाना प्रभारी नीरज बिरथरे चोकी प्रभारी गुलाब सिंह नायब तहसीलदार शिखा सोनी ने शाही सवारी को सफलतापूर्वक समापन करवाया।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय