प्रजापति समाज की ४० गावों की हुई महा पंचायत


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


थांदला ~[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ]~ झाबुआ जिले की थांदला तहसील में प्रजापति समाज की महा पंचायत लगभग चालीस गावों के समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान हुई।जिसमे डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कुशलगढ़, सारंगी खवासा, किशनगढ़,झाबुआ,करड़ावद,पेटलावद,तिमरिया,बजना,मेघनगर,कवारखेड़ा, रायपुरिया,आदि गावों के ,प्रतिनिधियों ने भाग लिया,पंचायत में समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रतिबंध सर्व सहमति से लगाए गए।खास तौर पर सारंगी और थांदला के समाज जन ने नुक्ता कार्यक्रम में मिठाइयों पर प्रतिबंध लगाकर सभी समाजो को इस पर प्रतिबंध लगाने का संदेश दिया।साथ ही कई कुरीतिया जैसे कपड़ा प्रथा बर्तनों के वितरण आदि अन्य कई सामाजिक कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाए।डूंगरपुर से वरिष्ठ बाबूलाल,कैलाश,राजू,बांसवाड़ा से प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेश्याम,अध्यक्ष रमेश,कुशलगढ़ से तुलसीरामाजी,नंदूजी बबला अध्यक्ष महेश राजू,बाजना से गोपाल,झाबुआ से अध्यक्ष,जगदीश,पेटलावद से गंगारामा,कैलाश,सारेंगी से नारायण,बारवेट से जगदीश,पारा से नानूराम,मांगीलाल,मेघनगर से अनोखी, किसनगढ़ से सागर ,पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश,थांदला रोड़ से गेंदु जीआदि समाजजन उपस्थित थे।कार्यक्रम का आयोजन कर्ता थांदला अध्यक्ष कैलाश प्रजापति,उपाध्यक्ष योगेश प्रजापति,सचिव कमलेश प्रजापत, मंदिर समिति अध्यक्ष सचिन प्रजापत,पू अ कालूराम प्रजापत, गोपाल प्रजापत फोटोग्राफर,निलेश गडवाल,गोपाल,सुरेश,कैलाश प्रजापति,कुंदन,मनीष, प्रजापत, जयेश, प्रदीप, नरेंद्र, नंदू,वरिष्ठ नानूराम, पू जिला अ.महेश गडवाल,जिला अध्यक्ष जगदीश पटेल, शांतिलालजी, शंभू मंडावरा,पू.अ.वरदीचंद  मंडावरा, पू अ.दयारामजी, मांगीलाल,आदि थे।कार्यक्रम का संचालक हेमेंद्र प्रजापति ने किया।आभार योगेश प्रजापति ने माना।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय