मंच स्वदेशी जागरण मंच मालवा प्रांतीय विचार वर्ग आरंभ


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


उज्जैन~[मनोज उपाध्याय अरण्यपथ]~ स्वदेशी स्वावलंबन स्वाभिमान दो दिवसीय  28 अगस्त से 29 अगस्त 2021 विचार वर्ग उज्जैन में हुआ शुभारंभ स्वदेशी जागरण मंच विगत ३० वर्षों से देश भर में स्वदेशी भाव का जागरण और विदेशी आर्थिक साम्राज्यवाद के विरुद्ध संघर्ष का चिरपरिचित स्वर बन चुका है।कोरोना काल के बाद " Vocal for local'और स्वावलंबी,सशक्त और समृद्ध भारत के प्रति आम जनमानस की सहमति बनती दिख रही है।ऐसे समय में वर्तमान समाज सशक्त और स्वावलंबी भारत के निर्माण की भूमिका में स्वदेशी जागरण मंच की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहा है।जिसमें " Think Globally , act locally " के सिद्धांत पर स्थानीय संसाधनों , उत्पादों एवं अनुभवी लोगों की पहचान कर उन्हें कौशल सम्पन्न बनाने व इनके समन्वय की विस्तृत योजना बनाई जाए । इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु मालवा प्रांत के स्वदेशी योद्धाओं ने चिंतन,मनन,एवं जागरण के क्रम में दो दिवसीय विचार वर्ग का आयोजन में झाबुआ जिले के दिलीप जोशी अनिल पोरवाल,राजू धानक मनोज उपाध्याय,मोहन यादव आदि ने भाग लिया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय