कुल्हाड़ी से मारकर हुई निर्मम हत्या का पुलिस ने किय कुछ ही घंटो में खुलासा


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

झाबुआ~[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग]~ घटना का विवरण दिनांक 08.08.2021 को शैतान पिता केगु भूरिया की पत्नी शारदाबाई की अहमदाबाद में सांप के काटने से मौत हो गई थी। उस समय रमेश पिता वागु भूरिया निवासी भोयरा भी अहमदाबाद में मजदूरी कर रहा था। शैतान उसकी पत्नी शारदाबाई की सांप के काटने के हुई मौत का कारण रमेश और उसकी पत्नी को मानता था। दिनांक 06.09.2021 को शैतान एवं रेसु ने फरियादी संजय को भोयरा तालाब के पास पुल पर कुछ बात करने हेतु बुलाया। जिस पर फरियादी संजय, उसका छोटा भाई प्रवीण एवं उसके पिता रमेश तालाब के पास पुल पर पहुंचे। जहां पर शैतान व रेसु मिले, जिन्होने फरियादी संजय और उसके परिवार के साथ गाली-गलोच की व फरियादी के पिता रमेश को बोला कि तु और तेरी पत्नी के कारण ही शैतान की पत्नी शारदाबाई मर गई, जिस कारण तुम्हे भी जिंदा नहीं छोड़ेंगे और आरोपी शैतान एवं रेसु ने कुल्हाड़ी व लठ्ठ से फरियादी संजय, उसके छोटे भाई प्रवीण एवं उसके पिता रमेश पर हमला किया, जिसमे रमेश के सिर पर कुल्हाडी से मारने पर रमेश को सिर पर गंभीर चोट आई। आरोपी शैतान व रेसु मारपीट कर वहां से भाग गये। रमेश को सिर पर गंभीर चोट आने से उसे अस्पताल ले जाया गया किंतु उसको बचाया नहीं जा सका। जिस पर थाना कोवताली में अपराध क्रं. 891/2021 धारा 302,307,294,323,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।घटना का खुलासा  कुल्हाडी से मारकर रमेश की हत्या करने जेसी सनसनीखेज घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वाराआरोपियों को तत्काल पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु निर्देशित किया गया।जिस पर थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा तत्काल टीमे गठीत कर आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। एवं आरोपियों के निवास क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीरो को भी लगाया गया। पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों के होने की संभावनाओं वाली जगहो पर दबिश दी गई। जब पुलिस टीमे जगह-जगह दबिश दे रही थी तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी शैतान एवं रेसु को नांगनखेड़ी जंगल की तरफ देखा गया है, जिस पर थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस प्रकार झाबुआ पुलिस द्वारा कुछ ही घंटो में इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपियों1.शैतान पिता केगु भूरिया निवासी भोयरा 2. रेसु पिता गांगु भूरिया निवासी भोयरा सराहनीय कार्य में योगदान संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, चौकी प्रभारी पिटोल उनि रमेश कोली, कार्यवाहक सउनि विनोद, प्रआर. जगदीश, आर. भारत, आर. लोकेन्द्र, आर. रतन, मनोहर, जितेन्द्र एवं आर. 98 मंगलेश, आर. 573 संदीप, आर. 552 महेश का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।




रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय