स्वछता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

{खवासा/झाबुआ अरण्यपथ न्यूज़}~ स्वच्छता अभियान के तहत इन दिनों थांदला जनपद क्षेत्र की पंचायतों में स्वच्छता अभियान का संदेश दिया जा रहा है। जिसमें एक कदम स्वच्छता की ओर आदि स्लोगन के साथ ही स्वच्छता अभियान की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है, जिसमें खवासा भामल आदि पंचायतों में स्वच्छता अभियान 10 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जन के साथ ही गांव के जनप्रतिनिधि एवं सभी वार्ड पंच उपस्थित हुए जिसमें थांदला से मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामचंद्र हालु स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली का संदेश के साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया जिसमें बताया की हमारे आसपास गंदगी नहीं होने देना है,अगर गंदगी नही होगी तो बीमारियों भी नही फैलेगी आदि चीजें ग्रामीणों को समझाश दी गई अलाउंस के साथ पूरे गांव स्वच्छ्ता अभियान के तहत रैली निकली गई जिसके पूरे ग्राम में भ्रमण किया गया जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत के प्रधान सभी पंच एवं सचिव उपस्थित रहे। 
------------------------------------------

सचिव की कार्यप्रणाली से नाराज हुए ग्रामीण।
-------------------------------------------
ग्राम भामल के ही ग्रामीण जन जिसमे केलाश जी नकुम, रामसिंग  सोलंकी, भारत खेर, मुन्ना कटारा, हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष रामचंद्र कटारा आदि ने सचिव की शिकायत भी पँचायत पर सीओ सहाब को भवन पर की गई जिसमें ग्रामीण ने पंचायत में सही कार्य नही करने का आरोप लगाया तो साथ हितग्राहिय राधेशयम सोलंकी सरकारी मदत नही मिली जिस पर सार्वजनिक तोर पर पंचायत में कार्य ना करने का आरोप लगाया जिसमें सीओ साहब ने सचिव को फटकार भी लगाई तो साथ ग्रामीण ने मांग की है। की पंचायत भवन नियमित खुले व साथ ही यहां पदस्थ सचिव दरियावसिंग माल को अन्यंत्र स्थानतरण क्या जावे एक स्वर में ग्रामीणों ने पंचायत पर सीओ साहब के सामने ही यह शिकायत की 

ग्राम पंचायत भामल में कई ग्रामीणों की शिकायत का निराकरण किया।
-------------------------------------------स्वच्छता अभियान के तहत भामल ग्राम पंचायत में कई ग्रामीणों की शिकायत का निराकरण भी थांदला जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामचन्द्र हालु ग्राम में पंचायत में वहां बैठे-बैठे निराकरण किया गया जिसमें कई लोगों की शिकायत थी हमें पेंशन नहीं मिल रही थी जिसका तत्काल निराकरण करने के लिए सचिव को अवगत कराया तो साथ ही ग्राम पंचायत भामल में एक नाड़ियाल बनाने का भी आदेश दिया जिसमे कचरा सग्रहण किया जाएगा जिसमें सचिव द्वारा कहा गया कि बहुत जल्द नाड़यल बनाया जाएगा जिसमें सभी ग्रामीण कचरा संग्रहण कर उसमें डाल सकते हैं, तो साथी कई ग्रामीणों की शिकायत भी तत्काल निराकरण सीओ साहब ने किया।मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामचंद्र हालु ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की शिकायत का तत्काल निराकरण किया गया जिसमें 3 से 4 आवेदन पेंशन के आए है उनकी भी पेंशन बहुत जल्द चालू की जाएगी तथा ग्रामीणों की जो समस्या थी उनको तत्काल निराकरण किया गया।

अरण्यपथ की खबर पर लगी मुहर।
उल्लेखनीय है कि अरण्यपथ न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से भामल पंचायत की निराश्रित एवं गरीब विधवाओं को पेंशन नहीं मिल रही थी यह खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद तत्काल थांदला जनपद के सीओ शनिवार को भामल पंचायत में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ग्रामीणों ने भी अरण्यपथ न्यूज़ चैनल को साधुवाद दिया साथ ही कहा कि आप ऐसे ही जनहित के मुद्दे उठाते रहे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय