ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अपराध वृद्धि के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



रतलाम~[जगदीश राठौर अरण्यपथ न्यूज़ ]~रतलाम जिले के जावरा अन्य विभाग के अंतर्गत ग्राम मुडलाराम व आसपास के ग्रामीणों द्वारा लगातार हो रही चोरियां और अन्य वारदातों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री सुनील भावसार के नेतृत्व में सीएसपी यूएस बोराणा को एक ज्ञापन सौंपकर आक्रोश व्यक्त किया गया।ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम मुंडलाराम एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार केबल चोरी सोयाबीन चोरी सहित लगातार चोरी हो रही है चोरों द्वारा लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए एक के बाद एक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है जब फरियादी चोरी या अन्य घटनाओं की एफ आई आर दर्ज कराने कालूखेड़ा थाने जाते हैं तो वहां एफ आई आर न करते हुए केवल आवेदन लेकर इतिश्री कर लेते हैं कालूखेड़ा थाने पर कई आवेदन दिए जा चुके हैं लेकिन आज तक ना तो फरियादी को यह बताया गया कि आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई है या प्रथम सूचना प्रतिवेदन हुई है या नहीं हुई है साथ ही गांव के मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण कर कर सरकारी जमीन पर एक होटल बनाई गई है यह होटल रात को 2:03 बजे तक चालू रहती है ग्रामीण क्षेत्र में आधी रात को होटल चालू रहना कई संदिग्ध परिस्थितियों को जन्म देती है लेकिन पुलिस ने आज तक होटल रात में चलने का कारण नहीं पूछा साथ ही मुख्य मार्ग पर होटल होने से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का आना जाना रहता है वहां पर कहीं संदिग्ध व्यक्तियों की भीड़ बैठी रहती है तत्काल उक्त होटल को अतिक्रमण मुक्त कराकर बंद किया जाए साथ ही गत रात्रि सम्राट बलराम एवं मुकेश पाटीदार के यहां से लगभग 10 चंदन के पेड़ चोरी कर काट कर ले गए जिसकी रिपोर्ट थाने पर कराने गए तो वहां भी आना कानी की गई लेकिन जब ग्रामीणों की भीड़ एवं आक्रोश को देखकर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि यदि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की ग्रामीण सड़कों पर आने पर आने को तैयार हैं इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता पवन भावसार राजाराम जाट समरथ पाटीदार विकास पाटीदार मंटूसिंह जितेंद्र पाटीदार प्रकाश पाटीदार बालचंद पाटीदार बलराम पाटीदार राजेश पाटीदार घनश्याम पाटीदार परमेश्वर पाटीदार कन्हैयालाल पाटीदार राहुल शर्मा राकेश पाटीदार मनीष पाटीदार अर्जुन पाटीदार सुनील पाटीदार मदन पाटीदार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थेे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय