चारण समाज की अनुठी पहल के सार्थक प्रयास सफल हो रहे है


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

कल्याणपुरा~[प्रकाश चौहान अरण्यपथ]~ कल्याणपुरा चारण समाज की अनुठी पहल काम आ रही है चारण समाज के युवाओं ने समाज मे हो रही प्लास्टिक फिजूल खर्ची व प्लास्टिक को समाज मे सामूहिक भोजन में पूर्णरूप से बन्द करने के विकल्प को सार्थक प्रयास सफल हो रहे है चारण समाज के वरिष्ठजनो व युवाओ के सहयोग से समाज मे होने वाले कार्यक्रमो में प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है,समाज मे होने वाले सामूहिक भोजन में अब केवल स्टील के बर्तनों का उपयोग करना सुनिश्चित करा है जिसमे समाज के युवाओं व वरिष्ठजनों ने स्वेच्छा से स्टील के बर्तन खरीदी हेतु दान दिया है जिसमे सुरेश दादू लाल  चौहान, लक्ष्मण अमराजी चौहान, राणा मूल्लू चौहान श्रीमती शांति बाई फकीरचंद परमार, कन्हैयालाल मथुरा  पुरोहित, लक्ष्मण वल्ला जी बुंदेला,  रमण लाल पल्लू  परमार,अमर सिंह रामा चौहान ,गोविंद अमर सिंह राठौर,  पूनमचंद देवी सिंह परमार,राहुल शंकर लाल रमार, संदीप रूप सिंह राठौर,नाथूजी खीमा राठौर,लक्ष्मण कालू  चौहान  नारायण गोविंद परमार,श्रीमती शांति बाई मोहन सिंह चौहान,कोमल सिंह पल्लू वाघेला,मेघा नरसिंह चौहान इन सभी दानदाताओ ने समाज की इस पहल को मूलरूप देने हेतु दान दिया है और आगे भी समाज मे होने वाले कार्यक्रमो को समाज के युवा अपनी अहम भागीदारी निभाने हेतु अग्रसर होकर कार्य करने के लिए तैयार है चारण समाज के सभी युवाओ ने दान दाताओ का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए सभी वरिष्ठजनो का साधुवाद एवं धन्यवाद दिया है और आग्रह किया है कि आप समाज के सभी युवाओ को इसी तरह प्रेरणा देते रहेंगे जिससे समाज के युवाओ का होसला बढ़ता जाएगा और समाज हित मे इसी तत्परता से कार्य करते रहे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय