रतलाम में पानी ही पानी सड़के बनी नदियां,कार बह गई, गैस सिलेंडर सड़कों पर फूल की तरह बह गए.


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

रतलाम~[जगदीश राठौर अरण्यपथ न्यूज़ ]~ रतलाम नगर में भारी बारिश के पानी का ऐसा कहर पहली मर्तबा देखा गया।चारों तरफ पानी से हाहाकार मच गया सड़के नदियां बन गई कार बह गई और दुकानों पर रखे गैस सिलेंडर कागज एवं फूल की तरह सड़कों पर तेरते दिखाई दिए।ट्रैक पर पानी होने से पटरिया डूब गई फलस्वरुप रेलगाड़ियों का आवागमन अवरुद्ध हुआ है।रतलाम नगर के दो बत्ती, चांदनी चौक, अमृत गार्डन, गांधीनगर ,शासकीय चिकित्सालय, डीआरएम कार्यालय परिसर, डॉट की पुलिया, चौमुखी पुल, साईं मंदिर, इंदिरा नगर ,नूरी हाल, गांधीनगर, मीरा कुटी, भक्तन की बावड़ी, सब्जी मंडी, चांदनी चौक, राजस्व कॉलोनी (पत्रकार कॉलोनी) जवाहर नगर ,लक्ष्मण पुरा एवं महू- इंदौर बस स्टैंड पर भारी मात्रा में पानी जमा है । पत्रकार कॉलोनी अनेक मकान में करीब 1 फीट पानी घुसा है । मिली जानकारी के अनुसार बाशिंदा जामड नदी की पुलिया पर पानी होने के साथ ही धोलावाड़ डेम के छह गेट खोले गए हैं । डॉट की पुल की तरफ जाने से रोक दिया गया है।भारी बारिश के फल स्वरुप रतलाम के हालत काफी खराब है।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय