मेवाड़ के शेर सुर वीर जयमल राठौड़ का जन्म उत्सव धूम धाम से मनाया गया


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

थांदला ~[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ]~ भारत केसरी "सरकार जयमल राठौर" के 515वी जन्म जयंती पर आज मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला नगर के समीप, श्री कल्लेश्वर महादेव कल्लाजी मंदिर, तलावली रोड पर रणतांडव राव जयमल सरकार का जन्मोत्सव मनाया गया, इनका जन्म अश्विनी कृष्ण पक्ष अष्टमी 11 वि.स.1564 को हुआ था,इतिहास में मेडतिया राठोडों को आत्मोत्सर्ग में अग्रगण्य तथा युद्ध कौशल में प्रवीण मानते हुए मृत्यु को वरण करने के लिए आतुर कहा गया है मेडतिया राठोडों ने शौर्य और बलिदान के एक से एक कीर्तिमान स्थापित किए है और इनमे राव जयमल का नाम सर्वाधिक प्रसिद्ध है,युद्ध में घायल होने पर भी भतीजे कल्ला के भुजा पर बैठ कर युद्ध में भाग लिया और चतुर्भुजी रूप धारण कर मात्र भूमि की रक्षा करी,515 वी जयंती पर भारतीय डाक विभाग द्वारा एक विशेष डाक टिकट जारी किया गया। 
यह डाक टिकट पांच रुपए मूल्य वर्ग का होकर इस पर "मेवाड़ के शेर" राव जयमल सरकार का सुंदर चित्र प्रकाशित किया गया,यह डाक टिकट जारी होने पर सहकार भारती जिला महामंत्री दिलीप डामोर ने कहा कि यह हमारे भारत देश में मेवाड़ की पावन भूमि पर सरकार जैसे अनेक वीरों ने केसरिया बाना धारण कर देश की आन बान और शान को बचाने के लिए अपना पूरा जीवन इस मात्र भूमि के लिए आहुति दी ऐसे वीरों को मैं सत सत नमन करता हूं और साथ ही केंद्रीय सरकार का मैं हर्ष व्यक्त करता हूं,कमधज कल्ला राठौड़ शक्ति पीठ थांदला के गादीपति श्री गिरीश चन्द्र धानक ने बताया कि इस डाक टिकट के जारी होने पर मेवाड़ी शेर राव जयमल राठौड़ के इतिहास को उजागर होने का केंद्र जागृत कर उन्हे समान दिया केंद्र सरकार को मैं साधुवाद अर्पित करता हूं,अखिल भारत हिन्दू महासभा के इंदौर संभाग सह्योजक निरंजन भारद्वाज ने कहा कि मेवाड़ के वीर जयमल राठौड़ का डाक टिकट जारी किया केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं की भारत की इस माटी पर जितने वीर योद्धाओं का जीवन गाथाओं का उल्लेख किया जाए केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं और इस कार्य की मैं सराहना करता हूं, आध्यशक्ति कल्याण मंडल के पदाधिकारी व कल्लेश्वर महादेव कल्लाजी मंदिर के समस्त भक्त मंडल व पत्रकार गण व धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा जन्म उत्सव मनाया गया।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय