मंडी बोर्ड फ्लाइंग स्काट ने व्यापारियों के रिकॉर्ड की जांच अधिकांश व्यापारी दुकानों पर ताला लगाकर हुए गायब


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

पारा ~[शैलेंद्र राठौर अरण्यपथ]~ गत दिनों मंडी बोर्ड फ्लाइंग स्काट इंदौर की टीम ने पारा नगर में पहुंचकर 10 से अधिक व्यापारियों के रिकॉर्ड संधारण की जांच की।गत दिनों पारा नगर के बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया क्या खबर मिली की मंडी बोर्ड इंदौर की फ्लाइंग स्कॉट टीम ने पारा नगर पर दुकानों के रिकॉर्ड संधारण के साथ-साथ गोडाउन को चेक करने का भी अभियान चलाया।बताया जाता है कि उक्त घटना की सूचना जैसे ही व्यापारियों को मिली व्यापारियों में हड़कंप मच गया वह अधिकांश व्यापारी अपनी दुकानों पर ताले लगाकर भूमिगत हो गए मंडी बोर्ड फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने करीब 10 से अधिक व्यापारियों के रिकॉर्ड की जांचकी व गोडाउन खुलवा कर गोडाउन में जमा माल का हिसाब का मिलान किया।जांच में मंडी बोर्ड की फ्लाइंग स्काट टीम को क्या मिला इसके बारे में फ्लाइंग स्काट टीम ने किसी को कोई जानकारी नहीं दी और गुपचुप तरीके से अपनी कार्रवाई कर निकल लिए। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि उक्त कार्रवाई के बाद में नगर के कुछ एक व्यापारी झाबुआ गए थे जहां पर सारा मामला सेट कर लिया गया।इस मामले में झाबुआ कृषि उपज मंडी समिति के सचिव से फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मंडी बोर्ड फ्लाइंग स्कर्ट की टीम क्षेत्र में घूम रही है इसकी जानकारी उनको है किंतु टीम ने किसका कहां पर क्या प्रकरण बनाया है इस बाबत उन्हें कोई जानकारी नहीं है।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय