पुर्व केंद्रीय मंत्री महाराजा माधवराव सिंधिया की 20 वीं पुण्यतिथि सिंधिया फैंस क्लब द्वारा मनाई गई


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

थांदला ~[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ]~ सिंधिया राजवंश और ग्वालियर रियासत महाराज एवं पुर्व  केंद्रीय मंत्री श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 20 वीं पुण्यतिथि सिंधिया फैंस क्लब थांदला द्वारा स्थानीय कालिका माता मंदिर पर मनाई गई इस अवसर पर सिंधिया फैंस क्लब झाबुआ के जिला अध्यक्ष व भाजपा जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी ने महाराज श्रीमंत सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि बड़े महाराज के लिए राजनीति ना होते हुए जनसेवा का एक माध्यम थी महाराज अपने यहां आने वालों का कार्य अविलंब करवाने के लिए हरदम तैयार रहते थे मैने भी बड़े महाराज को अपना आदर्श मानकर राजनीति के माध्यम से जनसेवा करने का संकल्प लिया है सिंधिया फैंस क्लब थांदला के अध्यक्ष धर्मेंद्र गोस्वामी ने बड़े महाराज को श्रद्धांजलि देने का जो कार्यक्रम बिल्कुल थोड़े समय में यहां पर आयोजित किया है उसके लिए निश्चित ही वह बधाई के पात्र है सिंधिया फैंस क्लब एक सामाजिक संगठन है समाज के हित में धर्मेंद्र कार्य करते रहें इसमें मेरा जहां भी मेरी जरूरत लगेगी मैं हरदम हर मुमकिन मदद करने को तैयार रहूंगा इस अवसर पर सहकार भारती के जिला महामंत्री दिलीप डामोर व हिंदू महासभा इंदौर संभाग संयोजक निरंजन भारद्वाज ने भी महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए महाराज के जीवनी पर प्रकाश डाला इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी,मुकेश भट्ट,कुलदीप वर्मा,गोपाल प्रजापत महेश सिसोदिया,कमधज कल्ला राठोड़ शक्ति पीठ धाम गिरीश चन्द्र धानक पुष्पराज सिंह नरवरिया,बालू मेडा,रामा मेडा प्रकाश डामोर,बबलू मचार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन पुष्पराज सिंह नरवरिया ने वह आभार धर्मेंद्र गोस्वामी ने माना इसके बाद सभी ने सरकारी हॉस्पिटल में जाकर मरीजों को केले बिस्किट बाटे वह सभी ने आज 30 सितम्बर को पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली आर्पित करते संकल्प लेते हुए कहा हम महाराज श्रीमंत ज्योतिदित्य सिंधिया के नेत्रत्व में कैलाशवासी बडे महाराज के बताये हुऐ जन सेवा के मार्ग पर चलते रहेगें।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय