स्वास्थ्य विभाग के अमले ने डेंगू सर्वे के दौरान फागिंग मशीन से किया दवाई का छिड़काव


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

पारा ~[शैलेंद्र राठौर अरण्यपथ]~ बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग के अमले ने झाबुआ जिले के पारा नगर के सदर बाजार में घर घर जाकर डेंगू सर्वे किया साथ ही फागिंग मशीन से दवाई का छिड़काव भी किया।आज स्वास्थ्य विभाग झाबुआ एवं पारा के अमले ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर व जिला मलेरिया अधिकारी डी एस सिसोदिया के निर्देश में पारा नगर के सदर बाजार में वेक्टर जनित रोगों से बचाव घर घर जाकर लोगों को समझाइस दी ओ कहा कि अपने घरों आसपास पानी जमा ना होने दें समय-समय पर पानी की टंकी कूलर आदि की साफ सफाई नियमित रूप से करें नालियों की सफाई भी नियमित रूप से करें गंदा पानी जमाना होने दे। स्वास्थ्य विभाग के अमले ने घर घर जाकर सर्वे किया साथ ही फागिंग मशीन से दवाई का ध्रुआ भी उड़ाया गया इस अवसर पर सर्विलेंस वर्कर राजेंद्र उर्वमालेएएनएम रामकन्या बारिया आशा सुपरवाइजर सीमा कुशवाहा उपस्थित रहे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय