जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ आयुक्त सहित स्वास्थ्य अमला सुनने को तैयार नहीं


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

रतलाम ~[जगदीश राठौर अरण्यपथ न्यूज़ ]~ रतलाम नगर में रविवार को 4 घंटे में 6 इंच से अधिक  हुई वर्षा के बाद अब अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के नागरिक अब नई समस्या से जूझ रहे हैं,पत्रकार राकेश पोरवाल ने बताया कि जहां वर्षा हुई है उन क्षेत्रों में घरों में पानी भर गया था वहां का सारा कचरा और गंदगी अब उक्त क्षेत्र में फेल कर हुआ प्रदूषण फैला रहा फलस्वरूप मच्छरों का साम्राज्य हो गया है ,किंतु नगर निगम के कर्मी क्षेत्रो में फैली गंदगी व कचरा उठाने के लिए नहीं आ रहे हैं।कचरा संग्रहण वाहन मंगलवार को आया तो उसमें पहले से कचरा भरा हुआ था तथा वह नागरिकों का सड़क पर पड़ा हुआ कचरा लिए बगैर रवाना हो गया इस कचरे से क्षेत्र में बदबू गंदगी मच्छर पैदा हो गए हैं जिससे मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा पैदा हो गया है। कचरा उठाने के लिए नागरिकों ने नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया व स्वास्थ्य अधिकारी ए. पी. सिंह को फोन भी किए किंतु कचरा संग्रहण के लिए कोई वाहन नहीं आया । जवाहर नगर ,विनोबा नगर ,पीएनटी कॉलोनी, एवं लक्ष्मण पुरा क्षेत्र के नागरिकों ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से आग्रह किया है उक्त क्षेत्र में विशेष अभियान अभियान चलाकर व्याप्त गंदगी हटाई जाए तथा मलेरिया बुखार, व अन्य बीमारी से बचने के लिए दवाइयों का छिड़काव किया जाए नहीं तो इन इन क्षेत्रों में नई बीमारियां फेलेगी और नागरिको के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को परेशानी उठाना होगी।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय