सचिव का स्थानांतरण नहीं होने के कारण नाराज थे ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर को दिया जनसुनवाई में दिया हटाने का आवेदन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वााज (संपादक)

खवासा ~[सुनील सोलंकी अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग]
मंगलवार के दिन हुई जनसुनवाई जिसमे कई आवेदन जिला कलेक्टर को प्राप्त हुए कोरोना के कारण हुई कई महीनों से बंद पड़ी थी जनसुनवाई जिसका फिर से शुरू किया गया जनता की सेवा के लिए जन सुनवाई शुरू की गई है।जिसमे कलेक्टर द्वारा पंचायत स्तर पर भी जनसुनवाई की जाएगी अगले मंगलवार को आदेश भी अधिकारियों को दिए है।साथ राज्य सरकार ने फिर से मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू किया जिसमें जिला कलेक्टर के सामने कई आवेदन आए उन्हें आवेदनों में भामल के भी कुछ ग्रामीणों ने आवेदन दिया जिसमें सचिव का स्थानतरण अन्य पँचायत में किया जाए एक आवेदन कलेक्टर सोमेश मिश्रा को दिया जिसमें ग्रामीणों ने मांग की है,कि भामल के सचिव दरियावरसिंह माल को जल्द से जल्द हटाया जाए जिसमें कलेक्टर ने भी आश्वस्त किया है,कि कार्रवाई की जाएगी आवेदन देने के लिए पहुंचे भामल ग्राम पंचायत के ग्रामीण वार्ड नंबर 3 से पंच भारत खेर,रामसिंह सोलंकी,रामसिंह पालरा,नारायण पालरा, हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष रामचंद्र कटारा गाँव के पटेल राजेश देवड़ा,राजेश सोलंकी के साथ ही कुछ अन्य ग्रामीण भी कलेक्टर को आवेदन पेश कर के सचिव का स्थानांतरण करने की गुहार लगाई। जिसमें कलेक्टर मिश्रा द्वारा जल्दी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। भारत खेर रामसिंह सोलंकी, और रामसिंह पालरा, ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने एक प्रतिलिपि जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन को भी दी है,उन्होंने भी तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, अब देखते हैं,कब तक भामल के सचिव का स्थानतरण हो पाता है, या नहीं या आने वाला वक्त ही बताएगा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय