कौन बनेगा करोड़पति के प्रतिभागी हंशु रविदास जब पारा पहुँचे तो नगर के नागरिकों द्वारा उनका उत्साह पूर्वक स्वागत सम्मान किया


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

पारा ~[शैलेंद्र राठौर अरण्यपथ]~ सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रचलित शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंचे झाबुआ के एक मध्यम वर्गीय परिवार का बेटा हंशु रविदास का आज पारा नगर के युवाओं ने नागरिक सम्मान किया।गुरुवार की रात में जब झाबुआ के निवासी ओर पारा नगर के पोस्ट मेन हंसु रविदास कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंचे तो जिले के नागरिकों के हर्ष का ठिकाना नही रहा वही पारा नगर रहवासी आश्चर्य चकित थे की अपने नगर में रोज डाक वितरण करने के लिये घूमने वाला पोस्ट मेन कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठ है। सभी लोग देर रात टीवी से चिपके बेठे रहे और हंशु के करोड़पति होने का रास्ता देखते रहे ओर भोंपू बज गया।अब हंशु अपना आगे का खेल सोमवार को खेलेगा। देखना ये हैं कि हंसु कौन बनेगा करोड़पति से कितना धन जीत कर लाते हैं।हंशु के पिता पेशे से पेंटर है ऐसे में इतना बड़ा मुकाम हासिल करना गांव व जिले वासियो के लिए गर्व का विषय है हंशु रविदास ने फास्ट फिंगर प्रश्न के 3 सवालों का जवाब सबसे कम समय में देकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन द्वारा जानकारी पूछे जाने पर हंशु ने अपनी कर्म भूमि पारा गांव का उल्लेख किया जिसपर गांव वाले खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। 30 तारीख को प्रसारित हुए खेल में हंशु ने कुछ सवालो के जवाब दिए हालाँकि हंशु के आगे के खेल का सोमवार का टेलीकास्ट होना बाकी है अपने काम पर लोटे हंशु जब पारा पहुँचे तो नगर के नागरिकों द्वारा उनका उत्साह पूर्वक स्वागत सत्कार स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में हार फूल माला पहना साल श्रीफल भेंट कर किया गया। इस अवसर पर हंशु ने अपने अनुभव उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों के समक्ष कहे कि किस प्रकार वहा पर एक एक सेकंड का महत्व है और हम यहाँ घण्टो मोबाईल में ही गुजार देते हैं। कार्यक्रम में सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन राठौड़,अमृत राठौड़, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम सोनी, धर्म रक्षक प्रमुख वालसिंग मसानिया,जितेंद्र सोनी पलाश कोठारी,मनोज सोनी,सचिन सोनी,यश चौधरी,गुंजन परमार,सिद्दू राठौर,गौतम सोनी,अंकित राठौड़ आदि सभी युवा साथियों ने कियाा।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय