शासकीय आवासीय कन्या शिक्षा परिसर में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


थांदला ~[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ]~  आज 1 नवंबर को शासकीय आवासीय कन्या शिक्षा परिसर में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस एवं छात्रावास दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत नोडल अधिकारी भरत सिंह टांक मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि दिलीप कटारा सांसद प्रतिनिधि बंटी  डामोर नगर परिषद अध्यक्ष थांदला मन्नू डामोर पूर्व मंडी अध्यक्ष गोलू  उपाध्याय पार्षद सह मंडल अध्यक्ष थांदला बालू खड़िया सरपंच मानपुर बाबू नीनामा मंडल अध्यक्ष काकनवानी कान्तू मेड़ा व संस्था के प्राचार्य स्वरूप नारायण श्रीवास्तव के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। कक्षा 12वीं की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना व मध्य प्रदेश गान का गायन किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था के प्राचार्य स्वरूप नारायण श्रीवास्तव के द्वारा व विशेष अतिथियों का स्वागत संस्था के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं व छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इस अवसर पर संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती ममता गरवाल द्वारा किया गया।संस्था में विभिन्न कार्यक्रम जैसे खेलकूद,सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियां निरंजन पाठक ,विट्ठल करमदिया व प्रभात सिंह देवलिया के मार्गदर्शन में आयोजित की गई एवं मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें कराटे प्रशिक्षण (नारी सशक्तिकरण ) के प्रमाण पत्र भी सम्मिलित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील व अनिल राठौर द्वारा किया गया। खेलकूद चिराग कटारा, रमेश देवल व उमेश झणिया के द्वारा करवाए गए।सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियां श्रीमती संगीता वसुनिया ,रेखा खपेड़ व योगिता शर्मा द्वारा करवाई गई।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विपिन बामनिया द्वारा किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय