पत्रकारों ने मनाया दीपावली एवं नववर्ष मिलन समारोह ज़िलें के दिग्गज पत्रकार,जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने की शिरकत


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


थांदला ~[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग]~ मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अंचल के झाबुआ जिलें के पत्रकारों के साथ चयनित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक सेवाओं में अग्रणी अधिकारियों का दीपावली एवं नववर्ष मिलन समारोह थांदला के निजी स्थान पर आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, प्रेस आयोग प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा,पत्रकार विकास परिषद जिला संयोजक कादर शेख, प्रेस आयोग मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर व रितेश गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश इतिहास में पहली बार पत्रकार,प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के वृहद दीपावली एवं नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी पत्रकार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों मे आपसी समन्वय स्थापित करना था। समारोह में सुप्रसिद्ध भजन गायक शिवकुमार पाठक व कविता श्रीवास्तव की आर्केस्ट्रा ने भजन, देशभक्ति गीत, पुराने फिल्मी नग्में व गजलों से समा बांध दिया।कोरोना संक्रमण के दौरान जिलें में दिलेरी से पत्रकारिता करने के लिए ज़िलें के सभी सक्रिय पत्रकारों के साथ जनसेवा करने वाले जनप्रतिनिधियों व अपने कर्तव्य का कुशल निर्वहन करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया गया।

इनका हुआ सम्मान

 पत्रकारों ने कोई भी वृहद सम्मेलन आयोजित नही किया था लेकिन वर्तमान समय में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए ज़िलें के चयनित

रोटरी क्लब अपना मेघनगर, गौतम गेहलोत मित्र मंडल पेटलावद, नेचरल गोल्ड परिवार थांदला, थांदला चेरेटिबल ट्रस्ट, मठवाला कुआँ गरबा महोत्सव समिति, ब्लड डोनेशन टीम थांदला, राष्ट्रीय मनवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के सदस्यों का सम्मान किया गया। वही आयोजन में ज़िलें के दिग्गज जनप्रतिनिधी भाजपा प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग महिला नेत्री संगीता सोनी,अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाबर,भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक,महिला बाल संरक्षण जिलाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल,आरएसएस जिला सह कार्यवाहक भूषण भट्ट, मण्डल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, झाबुआ पार्षद युवा नेता शाबिर फिटवेल, साहित्य जगत से प्राचार्य नायर, जगमिहनसिंह राठौर, समाजसेवी कमलेश दायजी, भैरूलाल मेहते, चिकित्सा क्षेत्र से डॉ. कमलेश परस्ते,डॉ अर्चना परस्ते,एसडीएम अनिल भाना, एसडीओपी एम एस गवली,मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरसी हालू, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक पी एस मुणिया व गुलाबसिंह निनामा, सहित धार, झाबुआ,पारा,राणापुर, मेघनगर,पेटलावद,करवड़, खवासा, थांदला रोड़,काकनवानी, परवलिया,भामल सहित अंचल के अनेक स्थानों के करीब 150 वरिष्ठ पत्रकारों के साथ ज़िलें कि पहली न्यूज एंकर इशिता नितिन नागर का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य प्रायोजक सोशल फ्लॉय के एम डी मयंक जैन का भव्य स्वागत नगर के पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने किया।अपने सम्मान से अभिभूत सोशल फ्लॉय मार्केटिंग कम्पनी एम डी ने कहा कि जैसे सोशल फ्लॉय से जुड़ने वाले हर सदस्यों के ड्रीम पूरे होंगे वैसे ही अंचल के सभी पत्रकार भी नई ऊंचाइयों को छुये।उल्लेखनीय है कि प्रदेश की पहली नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी से अल्प समय में ही हजारों सदस्य जुड़ चुके है व अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए अग्रसर हो रहे है। वहीं जिले के वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट,डॉ उमेशचंद्र शर्मा, समारोह में युवा पत्रकार मनीष वाघेला, विवेक व्यास, वीरेंद्र बाबेल, कमलेश कुवाड़, निरंजन भारद्वाज,गिरीश धानक,जितेंद्र सी घोड़ावत,राजू धानक, राजेश डामर, जावेद खान,शहहादत खान, अजय सेठिया, अविनाश गिरी, धवल अरोड़ा, अब्दुलवली, कौस्तुभ व्यास, मुकेश चौहान, शाहिद जैनब, पिंकी पाठक,गोपाल प्रजापत,कुलदीप वर्मा आदि की सक्रिय भूमिका रही।कार्यक्रम का सफल संचालन पवन नाहर ने व समकित तलेरा न आभार माना।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय