मदरसा मुस्तफाईया थांदला में पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

थांदला ~[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ]~ आज 19 दिसंबर  को आलमीन एजुकेशन सोसायटी एवं वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित स्कूल मदरसा मुस्तफाईया थांदला में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें मदरसा पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने सक्रिय हिस्सा लिया। समिति के अध्यक्ष हाजी अब्दुल समद खान ने अपने संबोधन में अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरित करने हेतु उचित मार्गदर्शन दिया एवं बच्चों को घर पर पढ़ाई करवाने हेतु समझाईश दी। समिति के सचिव जावेद खान ने स्कूल द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी एवं नवीन सत्र हेतु ड्रेस कोड लागू करने के लिए अभिभावकों से कहा गया अभिभावकों ने इस बात के लिए अपनी सहमति दी। साथ ही अभिभावकों द्वारा कहा गया की इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। ज्ञात हो की विगत दो सत्रों से थांदला में बच्चो को क्वालिटी एजुकेशन हेतु बहुत ही किफायती फीस पर स्थानीय मुस्लिम मोहल्ले में मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम स्कूल मदरसा मुस्तफाईया थांदला का संचालन किया जा रहा है। जिससे समाज के बच्चों में भी शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ रही है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय