वर्ष 2008 में डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी बाबु पुलिस गिरफ्त में


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
थांदला ~[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ]~ वर्ष 2008 में आरोपी बाबु पिता कापसिंह गामड़ उम्र 40 वर्ष निवासी माछलिया अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना थांदला क्षेत्र में 2 डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था। उक्त दोनों घटनाओं में आरोपी बाबु के अन्य साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना दिनांक से ही आरोपी बाबु फरार चल रहा था। आरोपी बाबु को पकड़ने हेतु पुलिस टीम द्वारा उसके होने वाले स्थानों पर कई बार दबीशें भी दी गई। पुलिस टीम उसको पकड़ने हेतु लगातार प्रयास कर रहीं थी। आरोपी बाबु शातिर होकर 13 वर्षो से फरार चल रहा था। आरोपी बाबु डकैती की वारदात में शामिल था, जिसे पकड़ना बहुत जरूरी था ताकि यह अन्य कोई वारदात को अंजाम ना दे सके।आरोपी बाबु की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा थाना प्रभारी थांदला को एक सटीक रणनिति बनाकर आरोपी को पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु निर्देशित किया गया। इस हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 20,000/-रू. के ईनाम की उद्घोषणा भी की गई। घटना का विवरण दिनांक 17.12.2021 को विश्वसनीय मूखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी बाबु गामड़ को कस्बा कालीदेवी क्षेत्र में घुमते हुए देखा गया है। उक्त सूचना पर थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझ-बूझ से घेराबंदी कर आरोपी बाबु को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी वर्ष 2008 घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। आरोपी बाबु को आज माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। 
आरोपी बाबु पिता कापसिंह गामड़ उम्र 40 वर्ष निवासी माछलिया का अपराधिक रिकार्ड
क्रं.जिला थाना अपराध क्रं. धारा
1 झाबुआ थांदला 152/2008 धारा 395,397 भादवि
2 झाबुआ थांदला 153/2008 धारा 395,397 भादवि
उद्दघोषित ईनाम:- 
कुल उद्दघोषित ईनाम :- 20,000/-रू.
सराहनीय कार्य में योगदान संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी थांदला निरी. कौशल्या चौहान, उनि जगन्नाथ कनाश, कार्यवाहक सउनि रामदास, आर. छगन, आर. महेन्द्र नायक, आर.चा. कुवंरसिंह का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय