शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा ग्रामीणों को पैसा ग्रामीणों ने कर्ज लेकर बनाए पशु सेट


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

मामला थांदला जनपद की ग्राम पंचायत रनी के कलालिया खाली फलिया का।

जिमेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान क्या जिले के कलेक्टर साहब से ग्रामीणों को है,आस।

खवासा ~[ सुनील सोलंकी अरण्यपथ]~ शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार तो खूब सरकार द्वारा किया जाता है तो साथ ही ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ भी देने का ढिंढोरा पीटा जाता है लेकिन जब कार्य पूर्ण होने के बाद भी अगर ग्रामीणों को पैसा ना मिले तो इसे आप क्या कहेंगे कुछ ऐसा ही मामले थांदला जनपद की ग्राम पंचायत रनी में सामने आया जहां कलालियाखाली फलिए में 2 पशु शेड का निर्माण होना था लेकिन ग्रामीणों ने पशु शेड तो बना दिए लेकिन उनका भुगतान आज दिन तक नहीं हो पाया ग्रामीणों ने बताया कि हमने कर्ज लेकर पशु शेड को बनाया है, लेकिन फिर भी जिम्मेदारों को अवगत कराने के बाद हमारी ओर कोई ध्यान ही नहीं दिया हम ग्राम पंचायत से लेकर थांदला जनपद के अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन फिर भी हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है, हमने जिन से कर्ज लिया है,

वह हमें परेशान करने से भी नहीं चूक रहे हैं, अगर ऐसे ही शासन की योजना को धरातल पर लाभ देना था तो समय पर पैसा भी तो हमें देना था लेकिन हमें पैसा ही नहीं दिया गया जिसके कारण हमें काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, हमने ग्राम पंचायत के सचिव से लेकर इंजीनियर तक को भी अवगत करवाया लेकिन बस वहां भी हमे आश्वासन दिया गया कि आपका पैसा बहुत जल्दी मिल जाएगा लेकिम पैसा मिला ही नही ग्रामीण तोलिया पिता हवजी जाती कटारा, बाबू पिता राद्दु जाती मालीवाड़ा दोनों को पशु शेड का निर्माण किया गया था लेकिन दोनों ने पशु शेड निर्माण पूर्ण कर दिया लेकिन अभी तक इनको भुगतान ही नहीं दिया गया है उन्होंने बताया कि हमें जॉब कार्ड के माध्यम दोनो को 8 हजार ही मिल पाए जबकि सरकार की तरफ से हमको पशु शेड एक लाख दो हजार में पशु शेड बनाना है, लेकिन अभी तक हम दोनो हितग्रहियों को आठ हजार ही मनरेगा से मिला उसके बाद से नो माह हो गए लेकिन भुकतान ही नही हुआ है, अभी तक हमारे जाब कार्ड में पूरा भुगतान आया ही नही प्रशासन से हमारी मांग कि हमें जल्द से जल्द
इसका भुगतान किया जाए ताकि हमें आर्थिक परेशानियों से ना गुजरना पड़े
---------------------------------
इनका कहना है।
आपके माध्यम से जानकारी मिली में मामला दिखवाता हु।
सिद्धार्थ जैन जिला पंचायत सीओ

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय