पत्रकारों को गाली देने वाले कन्या प्राचार्य के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा सांकेतिक धरने के साथ किया चक्का जाम


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
थांदला~[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ]~ बीते दिनो सोषल मीडीया पर तेजी से वायरल हुव एक आडियो मेसेज ने पूरे जिले मे तहलका मचा दिया है स्थानीय कन्या उमावि के विवादास्पद भ्रष्ट प्राचार्य एस कुमार ने उक्त आडिया मे होस्टल अधीक्षिका से होस्टल मे रूकने की लिद करते हूवे अपने उच्चाधिकारीयो मीडीयकमीर्यो व एक सेवानिवृत षिक्षक के लिये अभ्रद भाषा का प्रयोग कर गाली भी देते सुने गये। उस पूरे मामले मे पत्रकारो को लेनादेना नही था उसके बाद भी पत्रकारो के लिये गाली का प्रयोग किया जाना पत्रकारो को नागवार गुजरा उसके बाद आक्रोषित मीडीयकमीर्यो लामबंद होकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम अनिल भाना को देकर 24 घंटे मे प्राचायर् को हटाने की मांग की थी लेकिन सहायक आयुक्त जनजातीय कायर् विभाग ने 3 जनवरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगकर मामले को दबाने का प्रयास किया तथा प्रषासन ने पत्रकारो की मांग को महत्च नही दिया जिससे आक्रोषित होकर क्षैत्र के समस्त पत्रकार बुधवार को कन्याषाला के बाहर मुख्यमागर् पर सांकेतिक धरने के साथ किया चक्का जाम पर बैठ गये। पत्रकारो के धरने के बाद एसडीएम भाना व तहसीलदार एसएस चैहान पत्रकारो से बात करने पहुचे तथा दो दिन मे प्राचायर् के खिलाफ ठोस कायर्वाही का आष्वासन दिया उसके बाद पत्रकारो ने धरना समाप्त किया। पत्रकारो का कहना था कि जनजातीय कायर् विभाग के सहायक आयुक्त प्रषंात आयर् मामले को दबाने का प्रयास कर रहे है तथा प्राचार्य को पूरा संरक्षण प्रदान कर रहे है। पत्रकारो ने प्रषासन को चेतावनी देते हुवे कहा है कि जब तक प्राचार्य एस कुमार को कन्या विद्यालय से नही हटाया जाता तथा निलम्बित नही किया जाता तब तक हम चुप नही बैठेगे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय