सहकार भारती ने मनाया स्थापना दिवस


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
थांदला~[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ]~ मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अंचल थांदला में सहकार भारती का स्थापना दिवस 11 जनवरी मंगलवार को ग्राम पंचायत के देवीगढ़ शंभू माता जी के मंदिर पर बनाया गया मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश की प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजय श्रीवास और जिला अध्यक्ष गणेश प्रजापत की अध्यक्षता में बैठक रखी गई जिसमें सरकार भारतीय संगठन मंत्री प्रेम बारिया नवसिह बारिया एवं जिला महामंत्री दिलीप  डामोर उपाध्यक्ष श्रीनाथ उपाध्याय संतोष  खाटूबा विकास  कामड़ रमेश भूरिया वक्ताओं ने कहा है कि सहकारिता ही एक ऐसा माध्यम है जिसमें एक ऐसे कार्यकर्ताओं को तैयार होता है प्रारंभ में अतिथियों ने भारत माता के चित्र पसहकारर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की सरकार भर्ती पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपणन प्रकोष्ठ के संयोजक संजय श्रीवास ने कहा कि जिन संस्कार नहीं साकार बिना सहकार नहीं उद्धार के नारे के साथ पूरे भारत में सहकारिता जगत में अच्छे संस्कार मान कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है जोकि गरीब परिवार के लोगों की सेवा करने का अवसर भी इस संगठन के माध्यम से मिलेगा जिला अध्यक्ष गणेश प्रजापत ने बताया है सकार भारती की स्थापना 42 वर्ष पूर्ण कर चुकी है सकार भारती की स्थापना श्रद्धा लक्ष्मण राव ईमानदार द्वारा महाराष्ट्र पुणे में की थी जो कि आज पूरे भारत देश में सहकारिता क्षेत्र में सबसे बड़ा संगठन माना जा रहा है जोकि आज तहसील स्तर तक गठन हो चुका है इसी स्थापना दिवस में ब्लॉक स्तर तहसील स्तर के अध्यक्ष को की भी घोषणा की गई है रामा ब्लॉक चेन सिंह बारिया बलौ ला राणापुर मनीष सिंगार भारत बारिया जिला संस्कति कुवरसिह बारिया जिला सदस्य थांदला तहसील अध्यक्ष दुल्ला भूरिया थांदला नगर अध्यक्ष से गोलु फतरोड झाबुआ लाल सिंह भूरिया एवं जिला कोषाध्यक्ष पारस जैन जिला कार्यालय मंत्री सागरमल जैन को मनोनीत किया गया कार्यक्रम का संचालन दिलीप डामोर द्वारा किया गया आभार संतोष  कटवा द्वारा माना गया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय