8 वर्षो से फरार लूट का आरोपी पुलिस गिरफ्त में


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
झाबुआ ~[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क]~ वर्ष 2013 में आरोपी दितिया पिता रणा उर्फ रणसिंह डामोर उम्र 48 वर्ष निवासी गोला छोटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना कोतवाली एवं रानापुर क्षेत्र में 02 लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तब से ही आरोपी दितिया फरार चल रहा था, जिसे पकड़ना बहुत जरूरी था। इस हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता द्वारा लगातार चौकी प्रभारी कंजावानी को निर्देशित किया जा रहा था। उक्त निर्देशो के पालन में आरोपी दितिया को पकड़ने हेतु चौकी प्रभारी ने अपने विश्वसनीय मूखबीरो को लगा रखा था। दिनांक 08.01.2022 को मूखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी दितिया सजवानी से छोटी गोला तरफ जाने वाला है। उक्त सूचना पर चौकी कंजावानी की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक प्रायवेट कार लेकर, कार मैकेनिक के रूप में अपना भेष बदलकर सजवानी- छोटी गोला रोड़ पर जाकर खड़े हो गये। करीब 02 घंटे से अधिक समय तक पुलिस टीम खड़ी रही। तभी आरोपी दितिया के पास आने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से आरोपी दितिया को पुलिस गिरफ्त में लिया गया। आरोपी दितिया के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा 02 स्थाई वारंट भी जारी किये थे।उद्दघोषित ईनाम:- 
कुल उद्दघोषित ईनाम :- 10,000/-रू.
सराहनीय कार्य में योगदान लूट के आरोपी दितिया को पकड़ने में थाना प्रभारी रानापुर निरी. कैलाश चौहान, चौकी प्रभारी कंजावानी उनि पीएस डामोर, प्रआर. 325 थानसिंह, आर. 265 दिनेश का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।



रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय