आजाद नगर थाने के थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी व युवा समाजसेवी सना खान ने एक बेघर को दिलवाया आसरा


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
इंदौर ~[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क]~ आजाद नगर थाने के बाहर कई दिनों से एक बुजुर्ग एक पेड़ के नीचे अपना जीवन बिता रहे थे। वे यही आसपास भीख मांगकर अपना गुजर बसर करते थे। इस वक्त ठंडी के मौसम जहां घरों में बैठे लोगो के हाड़ मांस कंपा जाते है , वही ये बुजुर्ग खुले आसमान में पेड़ के नीचे रह रहे थे। ऐसे में इन बुजुर्ग पर युवा समाजसेवी सना खान की नजर पड़ी, उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी से इस बाबत बात की और उन दोनो ने इंदौर शहर के अन्य समाज सेवी जय्यू जोशी से संपर्क किया और बुजुर्ग की मदद के लिए कहा, तभी जय्यु जोशी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सना खान के साथ उक्त बुजुर्ग के पास पहुंच गई और बुजुर्ग से बातचीत कर के उन्हें समझाया और वृद्ध आश्रम में रहने के लिए राजी कर लिया।कुछ ही देर में जय्यू जोशी के आग्रह पर प्रियांशु पांडे, सुनील ठाकुर, आदर्श जी सन्तू जी आयुष जी भी वहा पहुच गए और बुजुर्ग को आजाद नगर थाने के बाहर ही बुजुर्ग को नहला धुला के तैयार किया। सन्तु जी ने बुजुर्ग की जटाओं को काट उन्हें नया चेहरा प्रदान किया। अमर जीत सूदन ने वृद्ध आश्रम में उन्हें आसरा दिलवा दिया। बुजुर्ग आश्रम में अब बहुत ही आराम से घर जैसे माहौल में रह सकेंगे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय