आदिवासी समाज ने "भोंगर्या हाट" में सम्मलित होने वाले लोगों से की विनम्र अपील


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


आलीराजपुर~[ मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज] ~ अलीराजपुर प्रतिवर्ष की भाँति इस साल भी 11 मार्च से 17 मार्च  तक जिले में पारम्परिक "भोंगर्या हाट" का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर आदिवासी समाज का प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर राधवेन्द्र सिंह से मुलाकात कर एक आवेदन सौप कर विभिन्न प्रकार की अव्यवस्थाओं,कानून व सुरक्षाइंतजाम,यातायात,अमानक सामग्री विक्रय आदि के बारे में चर्चा की गई। साथ ही अलीराजपुर जिले का आदिवासी समाज जनता व समस्त राजनैतिक दल, संगठनों से विनम्र अपील करता की गई है शराब का सेवन कर "भोंगर्या हाट" में शामिल न होवे, नशे की हालत में लड़ाई - झगड़े व वाहन दुर्घटना की संभावना रहती है।भोंगर्या हाट" में जाते वक्त व वापस घर लौटते वक्त अपने वाहन को तेज गति में न चलावे, तेज गति के कारण अक्सर जानलेवा वाहन दुर्घटना होती है अतः इससे बचे।राजनैतिक दलों, संगठनो व जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि "भोंगर्या हाट" को राजनैतिक शक्ति प्रदर्शन का अखाड़ा न बनाए, राजनैतिक जुलूस निकालने की बजाए मिलजुलकर "भोंगर्या हाट" मनाए व सामाजिक एकता का परिचय दे।4"भोंगर्या हाट" में महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख़्त कार्यवाही की मांग की जावे, छेड़छाड़ करने वाले तत्वों के खिलाफ के साक्ष्य फोट, वीडियो इत्यादि पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करवाए ताकि कार्यवाही की जा सके।भोंगर्या हाट" से संबंधित दुष्प्रचार से बचे, यह परिणय पर्व, आदिवासी वेलेंटाइन डे, विवाह पर्व नही है बल्कि होली से पहले लगने वाला विशेष हाट मात्र है। किसी भी प्रकार की अफवाह व गलत जानकारी मीडिया व बाहरी लोगों को प्रेषित न करे।व्यापारी वर्ग से निवेदन है कि भोंगर्या हाट" में गुणवत्तापूर्ण पेय व खाद्य पदार्थ का विक्रय करे।हाट में सम्म्मलित असहाय लोगो, बुजुर्ग, बच्चे,महिलाओं इत्यादि की आवश्यकता पड़ने पर मदद करे।हाट में घूमते वक्त जेबकतरों से सावधान रहें, अपने मोबाइल,पर्स व कीमती सामान का विशेष ध्यान रखे इस अवसर पर उपस्थित,रहे जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश सावन सोलंकी विक्रम बामनिया सालम भिंडे रितु लोहारिया महेश चौहान आदि उपस्थित रहे

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय