अलीराजपुर शहर में हिंदू समाज के द्वारा निकली ऐतिहासिक भव्य फाग यात्रा शहर की सड़कों पर उड़ा रंग और गुलाल


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



नगर मे फायर फाइटर के द्वारा की गई पुष्प वर्षा। 

हजारों की संख्या में फाग यात्रा में शामिल हुए युवक युवतियां। 

कोरोना काल के बाद पहली बार हिन्दू समाज की फाग उत्सव यात्रा का हुआ आगाज।

आलीराजपुर~[ मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज] ~ आलीराजपूर नगर मे पहली बार हिन्दू समाज की ओर से नगर मे ऐतिहासिक फाग यात्रा निकाली गयी जिसमे सभी समाज के लोगो ने बड,चढ कर हिस्सा लिया स्थानीय पंचमुखी हनूमान मंदिर से फाग यात्रा निकाली गयी जो प्रमूख मार्ग सै होती हूई स्थानीय रामदेव मदिर पर समापन किया,गया लोगो मे फाग उत्सव यात्रा को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा गया, यात्रा में केसरिया गुलाल की फायर मशीन के माध्यम वर्षा की गई, राम भगवान की चलित झांकी, व DJ रहा आकर्षक का केंद्र, पूरा नगर केसरिया गुलाल से रंगीन हो गया,भगवामय हो गया, DJ की धुन पर महिला,पुरूष,बच्चे सभी जमकर थिरके,उसके बाद यात्रा रामदेव मन्दिर चौराहा पर पहुँची जहाँ स्वल्पाहार के साथ समापन हुआ,समापन के दौरान फायर ब्रिगेड से पानी की वर्षा की गई इस दौरान महिला,पुरूष,बच्चे,युवतियां, सभी ने DJ की धुन पर डांस भी क़िया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय