अवैध शराब की गाडी से सोंडवा मे यूवक की मोत के बाद शराब ठेकेदारों को भील सेना सूप्रीमो शकंर बामनिया की चेतावनी ।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



जिम्मेदार अवैध शराब माफिया पर हो कार्यवाही नही तो 
कल से पूरे जिले की शराब दूकानो के सामने होगा धरना प्रदर्शन

जिला प्रशासन ओर आबकारी विभाग होगा जिम्मेदार ।


आलीराजपुर~[ मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज] ~ जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र मे शराब वाहन से यूवक की मोत के बाद जिले के शराब ठेकेदार के खिलाफ भील सेना संगठन ने मोर्चा खोल दिया है।भील सेना सूप्रीमो शंकर बामनिया प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल ओर भील सेना के जिला अध्यक्ष चतरसिह मण्डलोई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दोषी शराब ठैकेदार पर कार्यवाही की माग की है वही कल से जिला मुख्यालय पर शराब ठेकेदार के खिलाफ आन्दोलन करने की बात कही है भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ने कहा के जब तक शराब माफिया पर कार्यवाही नही होती तब तक शराब दूकानो के सामने धरना प्रदर्शन करते रहेगे।
 
प्रशासन ओर आबकारी विभाग होगा जिम्मेदार  

जिले में शराब माफियाओं के द्वारा पूरे जिले में माफिया राज चला रखा है 2 दिन पहले जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के बाद भी शासन प्रशासन और आबकारी विभाग अलीराजपुर जिले में अवैध शराब माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिसके कारण इन शराब माफियाओं ने प्रशासन और आबकारी विभाग के आंखों के सामने दिन और रात में शराब की सप्लाई जोरों पर कर दी है कल सोंडवा में अवैध शराब माफिया के द्वारा उमराली से सोंडवा ले जाए जा रही मैक्स पिकअप वाहन शराब की गाड़ी ने एक युवक को रौंद दिया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई बताया जा रहा है कि उक्त शराब का वाहन अलीराजपुर ठेकेदार का है जिसका कोई परमिट या डीपी नहीं थी एक और आबकारी विभाग छोटे-मोटे ढाबे और दुकानों पर जाकर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा रहा है तो दूसरी ओर शराब माफिया गाड़ियों से शराब की सप्लाई कर रहे हैं लेकिन प्रशासन और आबकारी विभाग का अमला इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है इसलिए भील सेना संगठन कल से जिले की शराब दुकानों के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करेगा आदिवासी परिवार के बेटे को न्याय दिलाने के लिए और जो घायल हुए हैं उनके परिवार को उचित मुआवजे के लिए शराब ठेकेदार और शासन से मांग करते हैं कि मृतक युवक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए नहीं तो भील सेना संगठन शराब की दुकान को नहीं चलने देंगे

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय