सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में उत्कृष्ट कार्य करने पर थांदला के 3 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

था
ना थांदला-थाना प्रभारी नगर परिषद थांदला-सीएमओ
जनपद पंचायत-सीईओ

थांदला~[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ न्यूज] ~ सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा,पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन के द्वारा आज टी.एल.बैठक में 14 जिला अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान अपर कलेक्टर जे.एस.बघेल,संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा,डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन,अनुविभगीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग,अतिरिक्ति मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा,एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।सम्मान कार्यक़म में नगर की तेजतर्राट थाना प्रभारी श्रीमति कौसल्या चौहान को कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सम्मानित किया।श्रीमती चौहान थाना थांदला पर माह मार्च में सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर 26 शिकायत दर्ज की गई थी श्रीमती चौहान द्वारा दर्ज 26 ही शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक हल निकाल कर सीएम पोर्टल से बंद करवा कर शत प्रतिशत उल्लेखनीय कार्य कर ऐ ग्रेड का तमगा अपने नाम कर लिया।वही नगर परिषद के जाबांज सीएमओ भारत सिंह टांक द्वारा भी माह मार्च में नगर परिषद कार्यालय में कुल शिकायत 14प्राप्त हुई उन शिकायतों में से 12 शिकायत का संतुष्टि पूर्वक हल निकाल कर 85 प्रतिशत अंक के साथ ऐ ग्रेड से सम्मानित किये गये नगर के ही जनपद पंचायत के सीईओ आरसी हालु जिनकी सादगी का हर शख्स दीवाना है उनके विभाग जनपद पंचायत थांदला में भी कुल 28 शिकायत दर्ज थी जिसमे से उनके द्वारा 23 शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक हल निकाल कर बंद करवा कर 82.14 अंक अर्जीत कर ऐ ग्रेड से सम्मानित किए गये।नगर के तीनों ही अधिकारियों के उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एवम सीएम हेल्पलाइन में शिकायत का त्वरित समाधान के प्रयास करने पर नगर के समस्त अधिकारीगण,समाजसेवी संस्था,मीडिया कर्मी, एडवोकेट व नगर के जन प्रतिनिधियों ने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय