कलेक्टर सोमेश मिश्रा के झाबुआ नगर भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों पर कार्यवाही प्रारंभ हुई


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
झाबुआ ~[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग]~कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा रविवार को झाबुआ नगर का भ्रमण किया था।जिससे मुख्य रूप से जहां से अतिक्रमण हटाया गया था डीआरपी लाइन चौराहा,राजगढ़ नाका,टंट्या मामा चौराहा,बहादुर सागर तालाब,राजवाड़ा चौक,उसके बाद बस स्टैंड का सघन भ्रमण किया था।लोगों से रूबरू चर्चा भी की थी।उपस्थित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि झाबुआ को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हमें किस तरह के कार्य करने होंगे,कहां पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी,कहां फूड झोन बनेगा,कहां पर अन्य प्रकार की दुकानों को विकसित किया जाएगा स्थाई दुकानें बनाकर स्थाई रोजगार किस प्रकार दिया जा सकता है।इन निर्देशों के क्रियान्वयन हेतु आज सायँ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल एन गर्ग,तहसीलदार आशीष राठौर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया,जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा द्वारा संयुक्त भ्रमण कियाऔर बस स्टैंड पर सुचारू रूप चलाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई।इस दौरान यहां पर उपस्थित बस एसोसिएशन अध्यक्ष,अन्य बस संचालकों से चर्चा भी की गई।इस तरह बहुत ही जल्दी अन्य स्थानों पर भी अधिकारी पहुंचेंगे और कार्य योजना के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय