प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत थांदला में समीक्षा बैठक आयोजित समय पर आवास पूर्ण नहीं होने पर सख्त कार्यवाही होगी- कलेक्टर


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
झाबुआ ~[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग]~
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत थांदला में आयोजित बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वे ग्राम पंचायत जहां पर अपूर्ण आवास अत्यधिक है एवं पूर्ण करने में ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरएस एवं बीसी विशेष रूप से कोई प्रयास नहीं कर रहे है। इन ग्राम पंचायतों की कलेक्टर के द्वारा ग्राम पंचायतवार समीक्षा की। कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिए की अधिकतम एक सप्ताह के अंदर अपूर्ण आवास पूर्ण करे। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराया जा सकता है। यदि निर्धारित समय में पूर्ण नहीं होते हैं ऐसी स्थिति में दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। बैठक में अनुपस्थित ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन द्वारा ग्राम पंचातयवार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा में निर्देश दिए कि सभी आवास निर्धारित समय में पूर्ण हो समय पर किश्त का भुगतान हो और सतत मानिटरिंग हो किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने में सभी प्रकार के प्रयास करें। हितग्राही का बेहतर आवास हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित हो हितग्राही को आवास का सपना पूर्ण होते हुए एवं परिवार का सपना पूर्ण करने में अपना अहम योगदान दे।इस दौरान जनपद पंचायत थांदला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.सी.हालू तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान, पीओ मनरेगा मनोज बारस्कर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा लोकेन्द्र सिंह मण्डलाई, सहायक यंत्री, जनपद पंचायत के एपीओ, लेखा अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं जनपद स्तर के सभी ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस, पटवारी आदि उपस्थित थे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय