जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक संपन्न हुई


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


थांदला~[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ न्यूज] ~जनजाति समाज की सांस्कृतिक, पारंपरिक एवं संवैधानिक आदि की सुरक्षा तथा संरक्षण करने हेतू जनजातीय शुभचिंतकों की झाबुआ जिला स्तरीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले "डी-लिस्टिंग महारैली" का आयोजन 30 अप्रैल को किया जा रहा है। इस महारैली को सफल बनाने के लिए आज स्थानी अष्ट हनुमान बावड़ी मंदिर पर डी-लिस्टिंग को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक संपन्न हुई।बैठक में राजेश डावर रतलाम विभाग के जनजाति कार्य प्रमुख ने डीलिस्तिंग महारैली को लेकर विस्तृत रूप से बताया साथ में मनसुक जी महराज,गोरसिंह जी महराज,नरू जी महराज,सेवादास जी महराज,शांतू बारिया,जिसमें पूरा जनजाति समाज उपस्थित हुआ था जिसमें पूरे समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि 30 तारीख को झाबुआ महा रैली निकाली जाएगी और सरकार से मांग की जाएगी की ईसाइयों को अनुसूचित जाति/जनजाति सूची से बाहर किया जाए अनुसूचित जाति जनजाति का आरक्षण का लाभ सही लोगो को न मिलते हुए ईसाई लोग उठाते हैं इस बैठक में थांदला खण्ड के सभी गावों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय