प्रियांशी श्रीवास्तव ने12 विज्ञान-गणित समूह में 90.4%अंक ला कर जिले का नाम रोशन किया।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
थांदला[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ न्यूज] प्रियांशी स्वरूप श्रीवास्तव ने एमपी बोर्ड 12 वी विज्ञान गणित समूह में 90.4% अंक प्राप्त कर सभी विषय में विशेष योग्यता हासिल की हे, प्रियांशी श्रीवास्तव झाबुआ जिले की मेरिटलिस्ट में आने से मात्र 1 अंक से वंचित।रही है। प्रियांशी श्रीवास्तव ने स्कूल में विज्ञान संकाय में टॉप किया है। प्रियांशी की इस पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षको ,मीडिया कर्मी नागरिकों,परिवार के सदस्यों व माता पिता ने बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की है।स्मरण रहे कि एस एन श्रीवास्तव प्राचार्य पद पर है एवम इनकी दोनों ही बेटियां शुरू से ही मेरिट में आ कर जिले का गौरव बड़ा रही है। अरण्यपथ न्यूज़ बेटी की उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय