सत्य साईं कान्वेंट स्कूल मे प्रथम स्थान हासिल करा दोनों बहनों ने फिर लहराया परचम


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
खवासा~[सुनील सोलंकी अरण्यपथ न्यूज] 
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा घोषित हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल परीक्षा 2022 परिणामों में सुदूर ग्रामीण अंचल स्थित संस्था सत्य साईं कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल खवासा के विद्यार्थियों ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था एवं क्षेत्र को गौरवान्वित किया है संस्था की छात्रा कुमारी मुस्कान देवेंद्र जादव निवासी बड़ी सरवा ने हायर सेकेंडरी साइंस मैथ्स संकाय में 500 में से 471 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है छात्रा की छोटी बहन कुमारी दे्विका देवेंद्र जादव ने हाई स्कूल परीक्षा में 500 में से 475 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है यह उपलब्धि है की दोनों सगी बहनों द्वारा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है संस्था एवं छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था संचालक राजेश व्यास खंड शिक्षा अधिकारी पी एन अहिरवार संकुल प्राचार्य योगेश मोदी संस्था के शिक्षक बृजबाला व्यास माया पाटीदार राजकुमार पाटीदार पूरण पाटीदार विकास भगत संदीप सिंगाडिया सुनीता सोनगरा सुनीता कटारा आदि ने बधाई प्रेषित कर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है संस्था के छात्र उज्जवल कांतिलाल चौहान ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा कामर्स संकाय में 500 में से 429 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल परीक्षा में कुल सुहानी राजेन्द्र पाटीदार ने 500 में से 460अक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय