अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


थांदला~[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ न्यूज] ~ भारतीय नव वर्ष उत्सव समिति के तत्वावधान में 3 अप्रैल 2022 को नूतन वर्षाभिनंदन एवं आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्थानीय मठ वाला कुआं चौराहे पर रात्रि 9 बजे से अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन शिवगंगा के संस्थापक पद्म महेश शर्मा के आतिथ्य में आयोजित किया गया है।जिसमें सूत्रधार राकेश दांगी इंदौर,अंतरराष्ट्रीय कवि संचालन प्रोफेसर राजीव शर्मा,प्रख्यात मिश्रा राष्ट्रीय कवि लखनऊ,सुश्री रजनी अवनी दिल्ली,मुकेश शांडिल्य हास्य हरदा,सूश्री अपूर्वा चतुर्वेदी भोपाल, राहुल शर्मा उज्जैन, सहित अंचल के साहित्य गौरव कवि आशीष नागर,कवि सरफराज भारती, युवा कवि विनम्र जैन मेघनगर अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को अभिभूत करेंगे।आयोजन समिति के महेश नागर,वत्सल आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कवि सम्मेलन के पूर्व अंचल के गौरव के रूप में सामाजिक,साहित्यिक धार्मिक एवं खेल गतिविधि मैं अपने कार्यों से समाज को मार्गदर्शन करने वालों को अंचल गौरव के रूप में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जावेगा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय