अपराधियों पर अलीराजपुर पुलिस की जीरो टालरेंसी के तहत लगातार कार्यवाही।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
गुण्‍डा अभियान के तहत गुण्‍डे पर एनएसए की कार्यवाही। उज्‍जैन जेल भेजा गया। 


आलीराजपुर~[ मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज] ~पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि मध्‍यप्रदेश शासन की स्‍पष्‍ट मंशा है,कि अपराध एवं अपराधियों पर जीरो टालरेंसी की नीति पर प्रभावी कार्यवाही की जावे। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा शासन की मंशानुसार अपराधियों पर जीरो टालरेंसी के तहत कार्यवाही की जा रही है,जो लगातार जारी है। गुण्‍डा अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही की कडी में थाना सोण्‍डवा क्षेत्रान्‍तर्गत ग्राम बयडिया निवासी गुण्‍डा भाया उर्फ हिरला मानकर पिता जुरसिंह जो कि थाना सोण्‍डवा का सूचीबद्ध गुंडा है,इसके विरुद्ध हत्या,मारपीट,दंगा,शासकीय कार्य मे बाधा एवं अवैध हथियार एवं थाना सोंडवा का घेराव कर तोड़ फोड़ करनें संबंधी कुल 19 अपराध दर्ज है । बदमाश की अपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगानें के लिये समय-समय पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत लगातार कार्यवाही भी की गई है इसके द्वारा लगातार अपराध घटित करने के कारण वर्ष 2011 में गुंडा सूची में लाया जाकर सूचीबद्ध किया गया था, फिर भी बदमाश भाया की अपराधिक सक्रियता में किसी भी प्रकार से कमी नहीं आई,पश्‍चात वर्ष 2019 में जिला बदर किया गया था। बदमाश भाया की पत्नी वर्तमान में जैतपुर सरपंच है।ग्राम जैतपुर में यात्री प्रतीक्षालय के पीछे की शासकीय भूमि पर इसके द्वारा अतिक्रमण कर दो मंजिला मकान बना लिया था,जिसे चिन्हित कर 13 अप्रैल 2022 को तोड़कर नेस्तनाबूद कर दिया गया है। बदमाश भाया के विरूद्ध पुलिस के द्वारा समय-समय पर लगातार कार्यवाही की गई है,फिर भी इसकी अपराधिक सक्रियता कम नहीं हो रही थी,जिसके लिये आवश्‍यक था,कि इसकी चल-अचल संपत्ति की जांच कर बदमाश की आर्थिक गतिविधि पर अंकुश के साथ-साथ इसके विरूद्ध एनएसए/रासुका के तहत कार्यवाही की गई है। बदमाश भाया को एनएसए/रासुका के तहत 14 अप्रेल 2020 को उज्‍जैन जेल भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस का गुण्‍डा अभियान लगातार जारी रहेगा तथा गुण्‍डों पर प्रभावी कार्यवाही के तहत लगातार समीक्षा जारी है। गुण्‍डों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही के लिये, इनकी चल-अचल संपत्ति की जांच कर आर्थिक गतिविधियों पर अंकुश के साथ- साथ इन्‍हें जेल भी भेजा जावेगा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय