जल जीवन जल मिशन में कछुआ गति से हो रहा है, कार्य ग्रामीण पानी के लिए हो रहे हैं मोहताज।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
ग्रामीणों को नलों में नहीं आ रहा है पानी कार्य प्रगति पर है यह अधिकारियों का कहना है।

मामला थांदला जनपद की ग्राम पंचायत नरसिंगपाड़ा का। 

खवासा~[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग]~इन दिनों गर्मी का टेंपरेचर काफी तेज गति से बढ़ रहा है तो गर्मी में लू काफी चल रही है। केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार हर घर में नल जल  योजना के माध्यम से हर घर में 2024 तक पानी देने का लक्ष्य लिए हुए जहां पानी की कमी है, सर्वे के आधार पर वहां जल जीवन जल मिशन के तहत ठेकेदार मार्फत पीएचई विभाग कार्य करवा रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं ठेकेदार वह अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण ग्रामीणों को गर्मी में भी पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है, लेकिन अभी तक ग्रामीणों को नलों से पानी आया ही नही  है जब प्रतिनिधि को यह जानकारी मिली तो हमारे प्रतिनिधि ने खुद मौके पर पहुंचकर थांदला जनपद की ग्राम पंचायत नरसिंगपाड़ा जांच पड़ताल की तो ग्रामीणों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की कोई निजी ट्यूबल से पानी ला रहा है तो कोई 8 लेन एक्सप्रेस-वे का जो कैम्प बना है वहा जब टैंकर चलते हैं तो उसमें से कई लोग पानी भरकर अपने घर पर लाते हैं ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक कोई भी पानी की व्यवस्था नहीं की गई है जो टंकी बनाई जा रही है वह भी कछुआ गति से चल रही है जिससे गर्मी में तो पानी हमें शायद मुश्किल से ही मिल पाएगा वही ग्रामीणों ने बताया की कई महीनों से कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है बताने वाले बताते हैं कि इन दिनों भाजपा सरकार द्वारा जल जीवन जल मिशन के तहत नलों से पानी पिलाने की खूब वाहवाही लूटी जा रही है, लेकिन फिर भी ग्रामीण अंचलों में कछुआ गति से कार्य किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों के घरों में नल से पानी दिए जाए लेकिन एक बूंद पानी अभी तक नही पहुचा जिससे गर्मी में पानी की ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है, बताने वाले बताते हैं कि नरसिंगपाड़ा पंचायत खवासा बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के गृह क्षेत्र की ग्राम पंचायत है, और उनकी ही पंचायत में कछुआ गति से कार्य हो रहा है,और उनके क्षेत्र में ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है।  इन दिनों गर्मी चरम सीमा पर है लेकिन अगर ग्रामीणों को समय पर पानी नहीं मिल पाएगा तो काफी परेशानी से गुजरना पड़ सकता है तो वही पीएचई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कार्य चल रहा है बहुत ही जल्द कार्य पूर्ण होने के बाद पानी देना शुरू कर दिया जाएगा और लोगों को पानी भी मिल जाएगा ग्रामीणों के घरों के आसपास नल तो लगा दिए गए हैं लेकिन पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हो पाई है अभी ठेकेदार भी कार्य प्रगति पर है यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है, लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है, तो वही ग्राम पंचायत के नजदीकी टंकी का निर्माण कर दिया गया है। करीबन कार्य 80प्रतिशत कार्य हो चुका है लेकिन कार्य करने के दौरान वहां मौके पर कोई साइन बोर्ड  नही है कितनी लागत से यह कार्य किया जा रहा है,कब तक कार्य करना है, और ऐसी कोई जानकारी भी वहां उपलब्ध नहीं है जो की आम जनता को भी जानकारी मिल पाए ऐसी कोई बोर्ड नही है, जबकि सरकार की तरफ से जो भी सरकारी कार्य किए जाते उनके पास साइन बोर्ड लगाकर उसमें पूरी विवरण दर्शाने का नियम लेकिन ऐसा कुछ भी नरसिंहपाड़ा पंचायत में पीएचई विभाग के अधीन कार्य कर रहा ठेकेदार कार्य भी नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है । ग्रामीण अपने अपने स्तर से पानी लाने के लिए सुबह कई जगह से पानी लाने को मजबूर है, कोई अपने कुए से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। कोई निजी ट्यूबल से ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द टंकी का निर्माण कर दिया जाए और हमें गर्मी में पानी भी मिल सके।
वही मामले को लेकर ग्राम पंचायत प्रधान के पति एवं बीजेपी के मंडल अध्यक्ष तोलसिंग गणावा से एक से अधिक बार संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने हमारा फोन ही उठाना मुनासिब नहीं समझा।

इनका कहना है। 
"बहुत ही जल्द कार्य हो जाएगा कार्य प्रगति पर है,"
गौरी शंकर चौधरी सब इंजीनियर पीएचई थांदला

"इसका तो कार्य कब से चल रहा है मैं आया तब से लेकिन मुझे पता ही नहीं कि कौन निर्माण कर रहा है, और क्या निर्माण हो रहा है, इसकी जानकारी तो मुझे भी मालूम नहीं है, कि कौन ठेकेदार है"
कमलेश चौहान सचिव नरसिंगपाड़ा पंचायत

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय