त्योहारों को लेकर सुरक्षा का अहसास दिलाने को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
थांदला~[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ न्यूज] ~ नगर में त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पर्व को लेकर लोगों में सुरक्षा का अहसास कराने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला 
 नवागत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविन्द्र राठी एसडीएम अनिल भाना तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान थाना प्रभारी श्रीमती कौसल्या चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस बल ने नगरीय क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल अपने दमखम का प्रदर्शन किया।मठवाला कुवा, आज़ादचोक,पुराना पोस्ट ऑफिस ,गांधी चौक, मछली बाजार, एमजी रोड, पिपली चौराहा,अष्ट हनुमान मन्दिरआदि क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। इस दौरान रास्ते में  हाथ ठेले, के साथ ही दुकानदारों को अतिक्रमण न करने तथा वाहनों को बेतरबीत खड़ा न कराने की चेतावनी दी गई। एसडीओपी रविन्द्र राठी एवम एसडीएम अनिल भाना ने संयुक्त रूप से कहा कि आगामी पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए 
रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की गई है। थाना प्रभारी कौसल्या चौहान ने कहा कि सभी पर्व शांति एवम उल्लास से मनावे ।प्लेग मार्च में हैड कांस्टेबल अमित एवम महेंद्र नायक की भूमिका सराहनीय रही।






रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय