श्री सेन जी महाराज की 722 वी जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
थांदला[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ न्यूज] आदिवासी बाहुल्य अंचल के थांदला नगर जिसे साधु संतों की पावन भूमि कहा जाता है प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सेन समाज के आराध्य देव श्री सेन जी महाराज की 722 को बड़ी हर्षोल्लास से मनाई।श्री सेन जी की महाराज की सोभा यात्रा मे नगर के गवली मोहल सांवरिया सेठ मंदिर से बैंड बाजे बग्गी के सात प्रारंभ होते हुए अंबे माता मंदिर,पिपली चौराहा,कुमार मोहल्ला,गांधी चौक से होते हुए आजाद चौक अंबिका चौराहा से होती हुई पूर्णता गवली मोहल्ला सांवरिया सेठ मंदिर पर पहुंची।शोभायात्रा में जनप्रतिनिधि सभी सामाजिक संगठन नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।तत्पश्चात सांवरिया सेठ मंदिर पर श्री सेन जी महाराज की आरती हुई।तत्पश्चात सेन समाज के बच्चे जो परीक्षा मे अव्वल नंबर से उत्तरण हुए हैं। जिनका परसेंटेज 80% से ऊपर आए हैं उन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।सात ही टीचरों को भी सम्मानित किया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय