कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)




पेटलावद/झाबुआ[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग]
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा जनपद पंचायत पेटलावद के ग्राम पांच पिपलिया में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहां पर ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं सेल्समेन से स्टाक के बारे में पुछताछ की कलेक्टर के द्वारा उचित मूल्य की दुकान का अंदर से भी निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए की आग वगेरा से बचाव के लिए पर्याप्त रूप से पानी की व्यवस्था,अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।कलेक्टर ने उपस्थित हितग्राहियों से राशन के बारे में पूछा की आपको 5 किलो मध्यप्रदेश शासन से एवं 5 किलो भारत शासन से प्रति सदस्य दिया जा रहा है। आपको यहां प्राप्त हो रहा है या नहीं। हितग्राहियों ने बताया कि हमें निर्धारित राशन समय पर प्राप्त हो रहा है। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती है। कलेक्टर के द्वारा सेल्समेन को अच्छे कार्य के लिए बधाई दी।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, तहसीलदार जगदीश वर्मा, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय