शिक्षकों के 5 दिवसीय प्रशिक्षण का प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अवलोकन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


थांदला [गोपाल प्रजापत अरण्यपथ न्यूज़] एफ एल इन अंतर्गत कक्षा 1 व 2 पढ़ाने वाले शिक्षकों के 5 दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण थांदला के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 18 मई से 22 मई तक चल रहा है, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पीएन अहिरवार एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक अंतरसिंह रावत व बीएसी कन्हैयालाल बामनिया के आतिथ्य में डाइट प्राचार्य झाबुआ के निर्देशानुसार प्रशिक्षण का संचालन किया जा रहा है, प्रशिक्षण के दौरान अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर द्वारा अनायास अवलोकन किया गया तथा शिक्षकों से चर्चा की गई, इसमें शिक्षकों के कर्तव्यों एवं दायित्व को बताते हुए उनके राष्ट्र निर्माता होने का महत्व बताया, इतनी भीषण गर्मी में दूर दराज से शिक्षक प्रशिक्षण लेने आ रहे और शतप्रतिशत उपस्थिति की सराहना की, मास्टर ट्रेनर जयेश शर्मा, रमसू मेडा, पदमा महते तथा सीमा वैरागी से मिलकर मिशन अंकुर एवं निपुण भारत अभियान पर चर्चा की,कार्यक्रम का संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक नितिन डामर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन विकासखंड शिक्षा अधिकारी पीएन अहिरवार द्वारा किया गया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय