181 शिकायतो पर अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान या भू माफियाओं से मिल अपनी जेब गर्म करने में लगे अधिकारी


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

थांदला [गोपाल प्रजापत अरण्यपथ न्यूज़]
थांदला मध्यप्रदेश के नागरिकों की शिकायतें सुनने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 कॉल सेंटर की शुरूआत की थी।सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को भरोसा दिलाया था कि अब नगरिकों की हर समस्या का निराकरण जल्द होगा परंतु 181 पर शिकायत करने पर भी कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है जिससे सीएम की बातें खोखली नजर होती दिखाई दे रही है।और वही कहा गया था आम नागरिकों अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।परंतु हेल्पलाइन 181 पर शिकायत करताओ को सिकायत करने के बाद उन्हें बार बार अधिकारियों द्वारा बुलाया जाता हे पर निराकरण कुछ भी नही होता दिखाई देता।

सिकायतो पर जिमेदार अधिकारियों का ध्यान नही

ऐसे मामले थांदला में देखने को मिल रहे।1 शिकायत करता द्वारा बताया गया की मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 पर 3 माह पूर्व शिकायत की गई थी जिसकी जाच का जीमा तेसिलदार शक्ति सिंह चौहान का था शिकायत करता ने 3 शिकायत सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की गई थी जिसमे से दो शिकायत पर 2019 में तेसिल दार मधु नायक द्वारा प्रकरण बनाकर तोड़ने के आदेश किए जा चुके थे परंतु देखते ही देखते उनका तबादला हो गया जिस वजह से वह उन जगहों पर कार्रवाई नहीं कर पाई थी मधुर नायक के यहां से जाने के बाद उन फाइलों को दबा दिया गया और उसके बाद आज पर्यंत तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे लेकर शिकायतकर्ता ने 181 पर शिकायत की गई जिसकी जाच तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान की थी परंतु तहसीलदार साहब अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं।कही भू माफियाओं के साथ तेसिल दार शक्ति सिंह चौहान की साथ घाट तो नहीं ? शिकायत करता की दो शिकायत पेटलावद रोड इस्थित अनमोल होटल की ओर 1 महाराजा रोड के समीप की थी जिसमे 1 महा बाद अधिकारी ने फोन कर शिकायत करता को बुलाकर शिकायत वापस लेने को कहा गया शिकायतकर्ता ने पूछा कि मेरी शिकायत में वापस क्यों खींचू तब अधिकारी द्वारा कहा गया हमारी समीक्षा आ गई है।एक शिकायत को आप वापस ले लो हमारे द्वारा इस मामले 5 मार्च तक इनपर करवाई करदी जाएगी और उन्होंने शिकायत करता को तहसील कार्यालय में बिठा कर जवाब तयियार करवाकर शिकायत वापस खिचवाली गई मेने इसका पुराना प्रकर्ड जोकि 2019 में तेसिल दार मधुर नायक ने बनवाया था वह निकलवालिया है इसकी करवाई में 5 अप्रैल तक मेरे द्वारा की जाएगी परंतु खबर प्रकाशित होने के दिन तक जीमेदार अधिकारी तेसिलदार शक्ति सिंह चौहान द्वारा उन शिकायतो पर ध्यान नही दिया गया।उसके बात भी जब शिकायत करता अपनी शिकायत पर किया करवाई हुई यह पूछने तहसील कार्यालय पहुंचे तो वहां तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कोर्ट में ईस्टे के लिए दिया गया है।साथ ही अनमोल होटल संचालक।द्वारा सीमांकन के लिए भी आवेदन किया गया है।परंतु आज पर्यंत तक ना तो अनमोल होटल का ईस्टे आया है नाही आज तक तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान द्वारा ना अनमोल होटल का सीमांकन किया गया है।ना ही महाराजा रोड के समीप भी यह तो वही बात हो गई जब तक इन भू माफिया का ईस्टैंड ना आए जब तक सीमांकन नहीं किया जाए जिससे उन्हें बचाया जा सके इस विषय में एसडीएम अनिल भाना से हमने बात की तो उनके द्वारा भी हमें कहा गया आज तहसीलदार साहब झाबुआ किसी काम हेतु गए हुए हैं उनके आते ही हम आपको बुलाते हैं परंतु आज पर्यंत तक एसडीम साहब द्वारा भी उस शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान द्वारा 181 पर जवाब डाला गया।


शिकायत निराक 2022-03-29T12:55:54.59

शिकायत की जाँच की गई शिकायत सही पाई गई है। शिकायत में बताई गई प्रश्नाधीन भूमि के संबंध में तहसील न्यायालय में पूर्व में दर्ज प्रकरण क्रमांक 0904/अ-68/2019-20 में आदेश दिनांक 30.12.2019 पारित किया गया था। इस पर अनावेदक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में रिटपीटिशन 28840-20-19 दाखिल की जिस पर आदेश दिनांक 30.12.2019 पारित हुआ। पश्चात मुल प्रकरण को सी.एम.हे.में शिकायत प्राप्त होने के पश्चात प्रकरण को लंबित बस्ते से प्राप्त किया,और माननीय उच्च न्यायालय की उक्त रिटपीटिशन का निराकरण करते हुये आदेशिका दिनांक 23.03.2022 अंकित कि गई। और आदेश पारित किया गया।जिसमें राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी को तहसील न्यायालय।

 एक तरफ मुख्यमंत्री भू माफियाओं के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं वही दूसरी तरफ तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान भू माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। 

1 तरफ भू माफिया पर मुख्य मंत्री शिवराज मामा का बुलडोजर चल रहा हे परंतु थांदला में भू माफियाओं को तेसील दार शक्ति सिंह चौहान के द्वारा उन पर कोई करवाई नही की जा रही जब शिकायत करता।तहसील कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपनी शिकायत के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की हमारे द्वारा सब को नोटिस दे दिए गए है 26अप्रैल तक अपना अतिक्रमण हटाने के नोटिस दे चुके हैं यदि वह अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो 26 अप्रैल के बाद हम उन्हें तोड़ेंगे परंतु आज 10 मई तक तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान की नींद नहीं खुली 

तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान

जब हमने तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान से इस मामले में पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी जेसीबी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है जिस कारण हम अवैध कब्जा तोड़ नहीं पा रहे हैं। जल्द ही इन पर हमारे द्वारा करवाई की जाएगी।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय