जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 27 मई को आयोजन किया जा रहा है


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


झाबुआ/मध्यप्रदेश[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 27 मई शुक्रवार को प्रात: 8 बजे कालेज रोड स्थित जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ मे आयोजन किया जा रहा है।जिसमे जिले के महिला एवं पुरुष खिलाडी विभिन्न आयु वर्ग एवं विभिन्न भार वर्ग मे हिस्सा लेंगे प्रतियोगिता मे खेलने हेतु जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड एवं मास्क आदि साथ लाना आवश्यक है उपरोक्त स्पर्धा जिले के प्रथम पावर लिफ्टर राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील वाजपेयी (पहलवान) के मार्गदर्शन किया जावेगा सभी प्रतिभागी खिलाडी को समय पर पहुँचना अनिवार्य है झाबुआ के खिलाडियों का वजन 26 मई शाम 5 बजे व्यायाम शाला मे होगा एवं जिले से आने वाले खिलाडियों का वजन प्रतियोगिता के दिन यानी 27 मई को प्रात: 7 बजे से प्रारंभ होगा प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है।पंजियन् निशुल्क है खिलाडियों हेतु निशुल्क पोस्टिक आहार की व्यवस्था रहेगी जो की व्यायाम शाला परिवार द्वारा की जावेगी।इस प्रतियोगिता मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन होने पर जून 2022 मे होने वाले राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता मे हिस्सा ले सकेंगे जय बजरंग व्यायाम शाला बिना भेद भाव के स्वस्थ युवा शक्तिशाली भारत की परिकल्पना को सार्थक करने वर्षों से सुशील पहलवान एवं साथियों के संग विभिन्न खेलों जैसे कुश्ती, बोडिबिल्डिंग, स्ट्रांगमैंन, पावरलिफ्टिग, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग,आदि खेलों मे निशुल्क सेवाएं देकर खिलाडी तेय्यार कर राज्य व राष्ट्रिय स्तर पर जिले के खिलाडियों को स्थापित कर रहे है आज आयरंन्  गेम्स मे झाबुआ जिले की पहचान बन चुकी है व्यायाम शाला परिवार से राजेंद्र यादव, प्रेमसिंग सतोगिया,भागीरथ सतोगीया,उमंग  सक्सेना,ललित शर्मा,प्रकाश चौहान,प्रदीप रुनवाल,मनोज मेहता,प्रेम वसुनियाँ ने युवाओ को आवाहंन किया है।की खेल व्यायाम से जुड़िये प्रतियोगिता का हिस्सा बनिये उक्त जानकारी व्यायाम शाला सचिव   चंदन सिह एवं राजेश् बारिया ने दी।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय