मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत झाबुआ जिले की 4 लाडली लक्ष्मी करेगी अंतरराष्ट्रीय वाघा बॉर्डर का भ्रमण


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
झाबुआ ~[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग]~ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेश में मां तुझे प्रणाम योजना पुनः शुरू किया गई है।आगामी 2 मई को योजना में प्रदेश से 106 लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय सीमा वाघा बॉर्डर हुसैनीवाला पंजाब का भ्रमण कराया जाएगा! वर्ष 2013 से प्रदेश में शुरू हुई इस योजना में पहली बार प्रदेश से लाडली लक्ष्मी वाघा बॉर्डर जा रही हैं,जो 2 मई को अपराहन 3:30 बजे अमृतसर दादर एक्सप्रेस से रवाना होगी।आज प्रातः 7 बजे अपर कलेक्टर जे एस बघेल के द्वारा चार बालिकाओं को वाघा बॉर्डर हुसैनीवाला पंजाब भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा बालिकाओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।इस दौरान सहायक संचालक ,महिला बाल विकास विभाग, बालू सस्तीया उपस्थित थे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय