भाजपा मंडल थांदला त्रिदेव एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



थांदला[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ न्यूज] भारतीय जनता पार्टी एक बेहद ही मजबूत संगठनात्मक पार्टी है और कार्यकर्ताओं को जोड़े रखने के लिए समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याणकारी कारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए नित्य प्रयास करती रहती है 2 माह पूर्व बुथ विस्तारक योजना का समापन हुआ उसके बाद लगातार बैठकों का दौर जारी था कि प्रदेश नेतृत्व एवम भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंग नायक द्वारा निर्देशा अनुसार मंडल स्तर पर बूथ लेवल के बुथ के अध्यक्ष महामंत्री और बीएल का प्रशिक्षण होना बताया गया इसी बात को लेकर के इस कार्यक्रम के लिए पूर्व जिला महामंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामा ताहेड को मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी द्वारा भेजा गयाप्रशिक्षन कुल 3 सत्रों में सम्पन्न हुआ़ इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय द्वारा स्वागत भाषण एवं बूथ के कार्यकर्ताओं को 22 करणी कार्यों के बारे में बताया गया।भारतीय जनता पार्टी के 6 प्रमुख कार्यक्रम होते हैं और बूथ स्तर पर छोटे-मोटे कार्यक्रमों को लेकर के रूपरेखा बनाई गई इसके बाद मुख्य वक्ता श्याम ताहेड के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओं के माध्यम से सामान्य जनजीवन कैसे पहुंचाना है इस पर विचार विमर्श किया गया और बूथ स्तर की समस्याओं को जाना कार्यक्रम की अगली कड़ी में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर जो कि मेघनगर के प्रभारी थे वह मुख्य वक्ता थे वह भी थांदला कार्यक्रम में पहुंचे और थांदला नगर पालिका के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं को किस प्रकार से लोगों तक पहुंचाया और सभी कार्यकर्ताओं को तरीके बताएं कि किस प्रकार से गरीब व पिछड़े तबके के लोगों को मुख्यधारा लाने का कार्य किया जा सकता है तृतीय सत्र में नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया विभाग के विधानसभा प्रभारी हर्षित सोनी ने सोशल मीडिया के बारे में लगभग सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ को डिजिटलाइजेशन के साथ व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर पर जुड़ने के लिए संपूर्ण प्रशिक्षण दिया तथा बताया कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सकता है मंच से संचालन कर रहे मंडल के महामंत्री सुनील पनंदा द्वारा सभी बूथ के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए कमर कसने के लिए हिदायत दी आभार मंडल महामंत्रि नरसिंह भाबर द्वारा माना गया प्रशिक्षण वर्ग में आईटी सेल के अध्यक्ष अजय सेठिया भाजपा पिछड़ा वर्ग के मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान,विष्णु सोनी,अक्षय पाटीदार मंडल के उपाध्यक्ष राकेश सोनी सुरेश राठौड़ प्रतीक पावेचा और 61 बूथों के समस्त कार्यकर्त्ता मोजूद रहें।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय