दुरुस्थ डूबक्षेत्र मे फिल्ड भृमण करते समय निकालकर अपने पटवारी की शादी मे शिरकत कर दूल्हा दुल्हन को चौकाया


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

लीराजपुर के युवा कलेक्टर की युवा सोच,

आलीराजपुर~[ मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज] ~अलीराजपुर जिले के युवा ऊर्जावान कलेक्टर राघवेंद्र सिंह लगातार नवाचार के लिए जानेजाते है नए नए प्रयोग और अपनी सकारात्मक ऊर्जा से जिले मे.लगातार भ्रमण कर विभाग की समीक्षा करते नजर आते है।कलस्तर शिविर,जनसमस्या निवारण शिविर हो या अन्य आम जन की समस्याओ को मद्देनजर गांव गांव मे घूमते नजर आते कलेक्टर ने आज अपने राजस्व विभाग के महिला पटवारी की शादी चिलकदा जो की डूबक्षेत्र मे है नर्मदा किनारे बसे इस गांव मे आवागमन की दुलर्भता को देखते हुए फिल्ड का निरिक्षण करते हुए अचानक सरिता सस्तिया की शादी मे शिरकत की सरिता सस्तिया आलीराजपुर तहसील की पटवारी है और गत 3 मई को उसकी शादी थी,जिला कलेक्टर को जब ये पता चला वो अचानक पहुंच गए जिससे ग्रामीणों और समाज जनो मे खुशी देखने को मिली अचानक कलेक्टर का इसलिए तरह आकर शादी मे रीती रीवाज समझना और शुभकामनायें प्रेषित कर गुलदस्ता भेंट करना जिलेभर के आदिवासी समाज मे चर्चा का विषय बना हुआ है उनकी इस उपस्थिति को पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष नितेश अलावा और पटवारियों ने मानवता, जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा को प्रसारित करने वाला बताया और जिलाधीश महोदय को धन्यवाद,आभार भी व्यक्त किया।वही दुल्हन सरिता सस्तिया ने भी स्टेटस रखकर आभार माना।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय