विश्व रेडक्रास दिवस 8 मई को सेमिनार तथा स्वास्थ्य कैम्प युवाओं के सहयोग से आयोजित होगा


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

झाबुआ~[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क]~ कलेक्टर एवं अध्यक्ष सोमेश मिश्रा ने निर्देश जारी किए है कि इंडियन रेड क्रास सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी राष्ट्रीय मुख्यालय के अनुसार विश्व रेडक्रास दिवस 8 मई को मनाया जाएगा।यह आयोजन आजीविका भवन कलेक्टर कार्यालय के समीप आयोजित होगा।यह सेमिनार तथा स्वास्थ्य कैम्प युवाओं के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा।जैसा की विदित है कि रेडक्रास सोसायटी के जनक सर हेनरी ड्यूनाट का जन्मदिन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मई 2022 को विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाया जाना है। रेडक्रास सोसायटी के लिए सदस्यता अभियान भी प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया है।जिसमें संरक्षक, उप संरक्षक एवं सदस्य बनाए जाने की अनिवार्य रूप से प्राथमिकता दी गई है।अधिक से अधिक युवावर्ग एवं महिलावर्ग को भी जोडा जाएगा। आजीवन सदस्यता के लिए 1000 रूपए,संरक्षक के लिए 25000 रूपए,उप संरक्षक के लिए 12000 रूपए निर्धारित किया गया है।यह राशि कलेक्टर कार्यालय के जिला नाजीर कमलेश जैन को जमा कर सदस्यता प्राप्त की जा सकती है।

 

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय