एसडीएम एवं सीओ ने किया रन्नी ग्राम पंचायत का दौरा अमृत सरोवर योजना के तहत बन रहे तालाब का लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


खवासा/मध्यप्रदेश [सुनील सोलंकी अरण्यपथ न्यूज] 
जिले के कलेक्टर के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अमला अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए जा रहा है,तालाबों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है,जिसके तहत कलेक्टर के निर्देश पर थांदला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(एसडीएम) अनिल भाना एवं थांदला जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीओ) आरसी हालु ने ग्राम पंचायत रन्नी में अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए जा रहे तालाब का किया निरीक्षण तालाब का गहरीकरण को लेकर दिए एसडीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश एसडीएम ने मौके पर ही कई मजदूरों से चर्चा करने के बाद जन भागीदारी के तहत एवं अन्य योजनाओं में तालाब का जो निर्माण अम्रत सरोवर में हो रहा है,उस तालाब के गहरीकरण आदि पर गहन चर्चा की साथी मौके पर सब इंजीनियर आनंद तिवारी को दिए तालाब में जो कमी पेशी है उसको सुधारने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश वहीं एसडीएम एवं सीओ ने 7 दिन में तालाब का कार्य पूर्ण किया जाए ताकि बारिश से पहले तालाब बनकर तैयार हो जाए जिससे जल्द बनाने के भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, इस अवसर पर उपस्थित रन्नी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के साथ एसडीएम अनिल भाना मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरसी हालु तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान ग्राम पंचायत के सहायक सचिव सुशील मेडा सब इंजीनियर आनंद तिवारी आदि उपस्थित थे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय