जिले में सभी व्यक्तियों की हेल्थ आईडी बनाई जाएगी,भारत सरकार की इस योजना का लाभ सभी ले सांसद- डामोर


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति दिशा की बैठक आयोजित बैठक की अध्यक्षता सांसद गुमानसिंह डामोर के द्वारा की गई 


झाबुआ/मध्यप्रदेश[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक गुमानसिंह डामोर सांसद लोकसभा रतलाम की अध्यक्षता में 12 मई को प्रातः11 बजे कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई।बैठक में सांसद डामोर का स्वागत कलेक्टर के द्वारा किया गया।बैठक मे कलेक्टर सोमेश मिश्रा,पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन,वमण्डलाधिकारी वनमण्डल झाबुआ हरिसिंह ठाकुर,अपर कलेक्टर जे.एस.बघेल,अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती मन्नु डोडियार,नामांकित सदस्य दिनेश अमलियार,सरपंच ग्राम पंचायत छापरी रामा,नामांकित सदस्य श्रीमती अंजु मेडा,सरपंच ग्राम पंचायत भीम फलिया श्रीमती फुन्दी बाई बद्रीलाल मेडा,उपस्थित थे।सांसद डामोर के द्वारा एजेण्डा अनुसार विभागवार समीक्षा पीपीटी के माध्यम से की गई।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन द्वारा मनरेगा के भुगतान की स्थिति से अवगत कराया।मनरेगा में 31300 कार्य प्रगतिरत है।जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत अमृत सरोवर तालाब लिए गए है जो बारिश के पूर्व पूर्ण होगे।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिले का 71165 का निर्धारित किया गया था।जिसमे से 53076 पूर्ण हो चुके हैं।
शेष 18089 प्रगति पर है।आवास प्लस के अंतर्गत 20781 आवास लिए गए है। जिसमें से 16132 का पंजीयन कर लिया गया है। जिसमे 6037 हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश प्रदान कर दिए गए है। सांसद डामोर द्वारा निर्देश दिए की जिसका आवास आ गया है।उसका तत्काल निर्माण करवाए।आगामी वर्षो में शतप्रतिशत आवास सभी को मिलना तय है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 2018 में जिले का ओडीएफ हो चुका है।वर्ष 2021-22 में व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय का लक्ष्य 6333 का लक्ष्य निर्धारित था। जिसमें से 6212 पूर्ण किए गए जो 98 प्रतिशत है।वर्ष 2022-23 में यह लक्ष्य 3000 निर्धारित था।जिसमें से 20 सामुदायिक परिसरों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।इन सामुदायिक परिसरों के पाए एक दुकान भी बनाई गई है।जिससे हितग्राही को रोजगार प्राप्त हो सके। वाटरसेट में रिज टु वेली के अंतर्गत झाबुआ जनपद के 10 ग्राम व थांदला विकास खण्ड के 18 ग्राम की स्वीकृति प्राप्त हुई है।आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए।सांसद डामोर द्वारा निर्देश दिए कि जिले में तत्काल फुड प्रोसेसिंग प्लाट लगाए जाए स्वयं सहायता समूहों से आदिवासी झुलडी,तीर कमान,गुडिया बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए एवं इनके द्वारा बनाई गई सामग्री का विपणन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।विभिन्न आयोजनों में इन स्वयं सहायता समूह को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है।इसके अतिरिक्त शादी ब्याह में लगने वाली बॉस की बोहनी भी बनाई जाए।इस व्यवसाय को प्रोत्साहित किया जाए।शहरी विकास अभिकरण से एल.एस.डोडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 4431आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया था।जिसमें से 1879 पूर्ण हो चुके हैं।जिला आपूति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी द्वारा बताया कि जिले में 16536 प्रधानमंत्री उज्जवला कनेक्शन दिए गए है।जिले में अब तक 115763 कनेक्शन जारी किए जा चुके है।योजना के पार्ट 02 में 17325 कनेक्शन दिए गए है एवं अब तक 133088 कनेक्शन दिए जा चुके है।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में उचित मुल्य की दुकान के माध्यम से कुल परिवार 222491 परिवारों मेसे 160836 को लाभावित किया गया है।जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक विरेन्द्र सिंह इस्किया द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में जिले में 138 हितग्राहियों को 412.22 लाख स्वीकृत किए गए है।उप संचालक कृषि द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना राष्ट्रीय कृषि विकास, मृदा स्वास्थ्य परिक्षण,प्रधानमंत्री फसल बीमा के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री सडक योजना,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई जिसमे सांसद महोदय ने निर्देश दिए की जिले में सभी व्यक्तियों की हेल्थ आईडी बनाई जाए एवं भारत सरकार की इस योजना का लाभ सभी ले, लोक निर्माण विभाग,मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास निगम, जल संसाधन विभाग एवं रेल्वे विभाग की समीक्षा सांसद डामोर के द्वारा की गई।रेल्वे विभाग को निर्देश दिए कि धार से झाबुआ सरदारपुर,दाहोद से झाबुआ जो कार्य चल रहा है उसे तत्काल पूर्ण करे।जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए माननीय सांसद महोदय द्वारा निर्देश दिए गए की माही परियोजना के अंतर्गत पेटलावद क्षेत्र की बडी ग्राम पंचायते जो छुट गई है उन्हे सिचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।कुए से पम्पिंग कर सिचाई का लाभ दिया जाए।बैठक में वनमण्डलाधिकारी वनमण्डल झाबुआ,अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, ई.ई.पीएचई,आर.ई.एस.जल संसाधन,लोकनिर्माण विभाग,उप संचालक कृषि,पशु चिकित्सा,पंचायत एवं सामाजिक न्याय,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास,सीएमएचओ,महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,पीओ शहरी विकास,डीआईओ एनआईसी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति, सहायक संचालक उद्यान मत्स्य विभाग,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास,जिला जनसंपर्क अधिकारी, पंजीयक सहकारी संस्था,पीए आईटीडीपी,डीपीओ आर्थिक एवं सांख्किय विभाग,डीपीसी,एलडीएम, समन्वयक महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक,सीएमओ आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित थें।बैठक में आभार प्रदर्शन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के द्वारा व्यक्त किया गया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय