जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट कैंप पर नरसिंहपाड़ा भामल में रात्रि में चोरों ने मचाया उत्पात।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



मौके पर खवासा पुलिस भी पहुंची लेकिन चोर हत्थे नही चढे।

खवासा~[सुनील सोलंकी अरण्यपथ न्यूज] भारतमाला परियोजना के तहत बन रहा दिल्ली मुंबई 8 लाइन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी पैकेज नंबर 24 नरसिंगपाड़ा(भामल) के केम्प पर गुरुवार रात्रि में केम्प में पड़ा सरिया आदि चोरी करने का प्रयास चोरो ने किया लेकिन कंपनी के कर्मचारियों की रात्रि में ड्यूटी होने के कारण उन्होंने इन्हें देख लिया तथा चोरों ने कैंप के ऊपर पत्थर भी गोफन से चलाए गार्ड ने तत्काल सूचना खवासा चौकी पर दी गई जिसमें खवासा चौकी से पुलिस बल भी पहुंचा रात्रि में और चोरों को ढूंढने का काफी प्रयास करा लेकिन चोर मौके पर नहीं मिल पाए कंपनी के सीनियर सेक्रिटी ऑफिसर कलुवाराम जी ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्थरबाजी रात्रि में 2:26 पर हुई कई बड़े-बड़े पत्थर भी कैंप के ऊपर अज्ञात चोरों ने गोफन के माध्यम से हमें पत्थर मारे हालांकि हमें तो नहीं लगा लेकिन केम्प के तरफ पत्थर की तरफ पथर आए हमने भी इसकी सूचना तत्काल खवासा पुलिस चौकी को दी गई तथा खवासा से पर पदस्थ प्रधान आरक्षक चतरसिंह रावत,व पवन जमरा आदि मौके पर पहुंचे पुलिस की गाड़ी पूरे कैंप के आसपास घूमी लेकिन चोर पुलिस को भी हत्थे नहीं चढ़े सभी चोर पुलिस को देखकर रफूचक्कर हो गए तो वही खवासा चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक चतरसिंह रावत ने बताया कि हम रात्रि में मौके पर गए थे तो हमें चोर हाथ नहीं लगे चोरों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है कंपनी की तरफ से जैसे ही आवेदन आया है हम जांच में लेकर कार्रवाई की जाएगी व चोरो को जल्द पकड़ा जाएगा।तो वहीं कंपनी के लाइजनिंग मैनेजर अजय मनावत ने बताया कि आए दिन 8 लेन एक्सप्रेस वे पर हमारी कंपनी के कई  केबल चोरी तो कहीं सरिया चोरी हो रहे हैं लेकिन चोरों को पुलिस पकड़ने में अब तक नाकाम साबित हुई है कंपनी के लाइजनिंग मैनेजर अजय मनावत ने चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुजारिश पुलिस से की है पूर्व में भी कई जगह चोरी की वारदात हो चुकी है लेकिन अभी तक चोर पकड़ में नहीं आए हैं हमारे यहां आए दिन चोरी की वारदात हो रही है, हम तत्काल पुलिस को भी सूचित कर रहे हैं लोग लेकिन चोर अभी तक पकड़ में ही नहीं आ रहे हैंं।



रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय