क्षेत्र में हिंदुत्व को जाग्रत करने वाले स्व.रुस्तम चरपोटा की प्रतिमा 15 मई को स्थापित की जाएगी।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)





थांदला[गोपाल प्रजापत अरण्यपथ न्यूज] परवलिया समीप गाव झापादरा के हिन्दुत्त्व को जाग्रत करने वाले धर्म समाज के लिए हमेशा अग्रसर हिन्दू धर्म के हित की हमेशा बात करने वाले धर्म प्रेमी युवाओं के चहेते हिन्दू धर्म के लिए हमेशा काम करने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक को अग्रसर करने वाले व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संग संगठन के कई उच्च पदों पर रहकर समाज के लिए काम करने वाले रुस्तम (रुसमाल ) चरपोटा कोरोना काल जैसी महामारी में अपने परिवार जनों व उनके चहेते लोगो को छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गए साल भर पूर्ण होने के बाद गाव वासियों ने तय किया कि इनकी यादे हमेशा हमारे साथ रहे इसलिए इनकी प्रतिमा को गाव में स्थापित की जाए गाव के राजेश चरपोटा द्वारा जनकरी देते हुए बताया गया कि प्रतिमा गाव झापादरा में 15 मई रविवार को सुबह 6 बजे स्थापित होगी इससे एक दिन पहले 14 मई शनिवार को गाव में भजन मंडली व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगाा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय